शिमला: राजधानी के उपनगर चक्कर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर घर की छत पर गिरने का मामला सामने आया है. गनीमत रही कि हादसे में कोई नुकसान नहीं. हादसा सोमवार रात को हुआ.
जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था, स्थानीय निवासी कृष्ण चंद ने पुलिस से शिकायत की है कि वह अपने परिवार के साथ रात को खाना खा रहा था कि अचानक घर की छत से एक जोरदार आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पूरा परिवार घर से बाहर निकाला तो देखा की सड़क से एक ट्रक लुढ़क कर उनकी छत पर पहुंचा था.
मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाला. पूछताछ के बाद पता चला कि ट्रक ड्राइवर ने शराब पी रखी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टी की है.