शिमलाः राजधानी के उपनगर शोघी में कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर करंट की चपेट में आकर पंजाब के ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक पंजाब के जालंधर का रहने वाला था. उसकी पहचान 60 वर्षीय गुरुनाम सिंह पुत्र बूटा सिंह के रूप में हुई है.
हाईटेंशन तारों की चपेट में आया ट्रक
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चालक गुरुनाम सिंह शोघी कस्बे में पेट्रोल पंप के पास ट्रक को हाइवे पर मोड़ रहा था. पीछे करते वक्त हाइवे के किनारे से गुजर रही करंट प्रवाहित हाईटेंशन तारों से ट्रक का पिछला हिस्सा स्पर्श कर गया. इस वजह से ट्रक में करंट प्रवाहित हो गया. इससे ट्रक चालक भी करंट की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ेंः- महिला मोर्चा ने भुंतर में किया मुख्यमंत्री का स्वागत
इस दौरान ट्रक के अगले टायरों ने आग पकड़ ली. इस घटना से हाइवे पर हड़कंप मच गया और जाम लग गया. हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर यातायात को सुचारु किया गया.
लोगों की मदद से घायल को पहुंचाया अस्पताल
घटनास्थल पर मौजूद लोगों की मदद से घायल ट्रक चालक को अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाईटेंशन तारों की चपेट में आये इस ट्रक में वाहनों को लादकर शिमला लाया गया था. हालांकि घटना के समय ट्रक खाली था.
एसपी शिमला ने की मामले की पुष्टी
एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि ट्रक चालक की मौत हुई है. इस घटना को लेकर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ेंः- सीएम का विपक्ष पर निशाना, बोले: लंबे समय तक सत्ता में रहने वाले लोग कर्ज के लिए दोषी