शिमला: विश्व धरोहर शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर जल्द ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने जा रही है. बालूगंज के समीप लैंडस्लाइड से क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रैक को ठीक कर दिया गया है और दो दिन से ट्रायल किया जा रहा था. रेलवे बोर्ड की तकनीकी टीम ट्रैक पर नजर बनाए हुए है और तकनीकी कमियों को देख रही है. सोमवार दो भी दो खाली ट्रेनें यहां से गुजरी हैं. वहीं, अब आज से नियमित ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. ऐसे में 84 दिन बाद फिर से ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से शुरू हो जाएगी. शिमला कालका ट्रैक पर तारादेवी तक 26 सितंबर को ट्रेन सेवा शुरू हो गई थी. वहीं, अब शिमला सीधे ट्रेन सेवा से जुड़ गया है. हालांकि तारादेवी तक बीते 26 सितंबर को ही ट्रेन शुरू हो गई थी.
14 अगस्त को टूट गया था पुल: 14 अगस्त की सुबह शिमला में आई आपदा में समरहिल के नजदीक रेलवे का यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. जिससे पटरी हवा में लटक गई थी. यह भूस्खलन शिमला के एडवांस स्टडी के नजदीक से शुरू होकर यूनिवर्सिटी रोड को नुकसान पहुंचता हुआ रेलवे ट्रैक और शिव मंदिर तक पहुंचा था. अगस्त महीने के अंत में यहां पुल को ठीक करने का काम शुरू हुआ और अब जा कर इसे पूरा कर लिया गया.
आज से ये ट्रेनें पहुंचेंगी शिमला: शिमला तक ट्रैक बहाली के बाद शिवालिक डिलक्स, हिमालय क्वीन सहित विस्ताडोम जैसी ट्रेन शिमला पहुंचेगी, जिससे पर्यटकों को सुविधा मिलेगी. प्रदेश में अब पर्यटन कारोबार भी पटरी पर लौट गया है. ऐसे में पर्यटकों के भी बड़ी संख्या में शिमला पहुंचने की उम्मीद है. खासकर पश्चिम बंगाल का टूरिस्ट रेल से काफी तादाद में शिमला पहुंचता है.