शिमला: कोरोना वायरस से सावधानी को लेकर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. अब ऐसे में भारतीय रेलवे ने अपनी रेल सेवाएं भी बंद है. कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर भी रेल सेवाओं को भी बंद किया गया है.
14 अप्रैल तक कालका- शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रखी जाएगी. ट्रैक पर चलने वाली छह की छह गाड़ियां अब 14 अप्रैल के बाद ही चलाई जायेंगी. इससे पहले जब रेलगाड़ियों को स्थगित किया गया था. रेल सेवा कब बहाल की जाएगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन अब रेलवे ने स्पष्ट किया है कि 14 अप्रैल के बाद रेलसेवा को बहाल कर दिया जाएगा.