शिमला: हिमाचल प्रदेश में महिला कांग्रेस लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार की नाकामियों को उजागर करेगी. शिमला महिला कांग्रेस का रविवार को राजीव भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रदेश भर से महिला पधाधिकारी मौजूद रहीं. इस दौरान कांग्रेस नेत्रियों से केंद्र-प्रदेश सरकार की जनवरोधी नीतियों, महंगाई, बेरोजगारी और सरकार की विफलताओं को लेकर आम लोगों के बीच ले जाने और अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ने का आह्वान किया गया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े महेंद्र जोशी
अखिल भारतीय कांग्रेस प्रशिक्षण शिविर विभाग के प्रभारी महेंद्र जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पार्टी की विचारधारा आमजन तक ले जाने के निर्देश दिए. साथ ही प्रदेश महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों से महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर महिला सम्मेलन आयोजित करने के आह्वान भी किया.
पढ़ें: पेपर मिल से उड़ रही राख से परेशान ग्रामीण, कंपनी के खिलाफ किया प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस प्रशिक्षण विभाग के समन्वयक हरि कृष्ण हिमराल ने कहा कि महिला कांग्रेस एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें वक्ताओं ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही कांग्रेस की विचारधारा से अवगत करवाया गया. साथ ही केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया.
महिला कांग्रेस एकजुटता के साथ करेगी केंद्र की जनविरोधी नीतियों का विरोध
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि प्रदेश महिला कांग्रेस एकजुटता के साथ केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध कर रही है. महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ महिला कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. साथ ही महिला अधिकारों के प्रति महिला कांग्रेस समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में महंगाई के खिलाफ ब्लॉक स्तर पर महिला कांग्रेस धरना प्रदर्शन करेगी.
पढ़ें: आशा कार्यकर्ताओं ने सीएम जयराम से की मुलाकात, अपनी मांगों से करवाया अवगत