शिमलाः ठियोग विधानसभा क्षेत्र से लोकसभा निर्वाचन के प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों के लिए द्वितीय चरण का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त शिमला राजेश्वर गोयल ने व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर आए कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए.
गौरतलब है कि प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव को लेकर कर्मचारियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
राजेश्वर गोयल ने मतदान कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपस्थिति काउंटर, पोस्टल बैलट पेपर और निर्वाचन ड्यूटी काउंटर, ईवीएम व वीवीपैट प्रशिक्षण काउंटरों का निरीक्षण किया.
वहीं, एसडीएम मोहन दत्त शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में लोक निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न करवाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं से कर्मचारियों को अवगत करवाया. उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ में मतदान के सफल संचालन के लिए कर्मचारियों को अपने दायित्वों और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों से भलि-भांति अवगत होना चाहिए.