ETV Bharat / state

ट्रैफिक जाम से बेहाल हुई राजधानी, फेल साबित हो रहे प्रशासन के दावे - ट्रैफिक जाम से पर्यटन प्रभावित

शिमला शहर की कई जगहों पर पिछले दो घंटे से लंबा जाम लगा हुआ है. ट्रैफिक जाम की वजह से टूरिस्ट और लोगों को परेशानी हो रही है.

traffic jam problem
author img

By

Published : May 30, 2019, 2:40 PM IST

शिमला: राजधानी जाम से बेहाल हो गई है और वाहनों के पहिये पूरी तरह से जाम हो गए हैं. शहर के कई जगहों पर पिछले दो घंटे से जाम लगा हुआ है.

बता दें कि न्यू बस स्टैंड से खलीनी तक पिछले दो घंटे से लंबा जाम लगा हुआ है. वहीं, ढली से छराबड़ा की तरफ भी जाम में गाड़ियां फंसी हुई हैं. जाम से आम लोगों के साथ पर्यटक भी परेशान हैं.

शहर में सुबह पर्यटक घूमने के लिए कुफरी की तरफ निकले, लेकिन ढली सब्जी मंडी से ही जाम में फंस गए. बता दें कि डीसी ने पुलिस और अन्य विभागों को जाम से निपटने के सख्त निर्देश दिए थे. बावजूद इसके अभी तक जाम की समस्या दूर नहीं हो पाई है. जिला प्रशासन की किए दावे फेल साबित हो रहे हैं.

traffic jam problem
ट्रैफिक जाम

शहर में जाम लगने से लोग परेशान हैं. कर्मचारी और अधिकारी समय पर ऑफिस भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. लोग भी घंटों जाम में फंसे रहने की वजह से समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुच पा रहे हैं. शहर में जाम लगने का कारण जहां सड़क किनारे पार्क की जा रही गाड़ियां हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस के जवान भी जाम वाली जगहों पर तैनात नहीं हैं.

traffic jam problem
ट्रैफिक जाम

बता दें कि शिमला में पर्यटन सीजन चर्म पर है. काफी तादात में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं जिससे वाहनों की आवाजाही आम दिनों से तीन गुना हो गई है. वाहनों की आमद बढ़ने से भी जाम लग रहा है. पर्यटकों का आधा समय जाम में ही निकल रहा है. प्रशासन भी जाम की समस्या से निजात दिलाने में नाकाम नजर आ रहा है.

ये भी पढे़ं - शिमला MC की बैठक में पार्षदों ने जमकर काटा बवाल, राजधानी की बड़ी समस्याओं पर हुई चर्चा

शिमला: राजधानी जाम से बेहाल हो गई है और वाहनों के पहिये पूरी तरह से जाम हो गए हैं. शहर के कई जगहों पर पिछले दो घंटे से जाम लगा हुआ है.

बता दें कि न्यू बस स्टैंड से खलीनी तक पिछले दो घंटे से लंबा जाम लगा हुआ है. वहीं, ढली से छराबड़ा की तरफ भी जाम में गाड़ियां फंसी हुई हैं. जाम से आम लोगों के साथ पर्यटक भी परेशान हैं.

शहर में सुबह पर्यटक घूमने के लिए कुफरी की तरफ निकले, लेकिन ढली सब्जी मंडी से ही जाम में फंस गए. बता दें कि डीसी ने पुलिस और अन्य विभागों को जाम से निपटने के सख्त निर्देश दिए थे. बावजूद इसके अभी तक जाम की समस्या दूर नहीं हो पाई है. जिला प्रशासन की किए दावे फेल साबित हो रहे हैं.

traffic jam problem
ट्रैफिक जाम

शहर में जाम लगने से लोग परेशान हैं. कर्मचारी और अधिकारी समय पर ऑफिस भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. लोग भी घंटों जाम में फंसे रहने की वजह से समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुच पा रहे हैं. शहर में जाम लगने का कारण जहां सड़क किनारे पार्क की जा रही गाड़ियां हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस के जवान भी जाम वाली जगहों पर तैनात नहीं हैं.

traffic jam problem
ट्रैफिक जाम

बता दें कि शिमला में पर्यटन सीजन चर्म पर है. काफी तादात में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं जिससे वाहनों की आवाजाही आम दिनों से तीन गुना हो गई है. वाहनों की आमद बढ़ने से भी जाम लग रहा है. पर्यटकों का आधा समय जाम में ही निकल रहा है. प्रशासन भी जाम की समस्या से निजात दिलाने में नाकाम नजर आ रहा है.

ये भी पढे़ं - शिमला MC की बैठक में पार्षदों ने जमकर काटा बवाल, राजधानी की बड़ी समस्याओं पर हुई चर्चा

Intro:राजधानी शिमला जाम से बेहाल हो गई है। शहर में वाहनों के पहिये पूरी तरह से जाम हो गए। शहर के कई जगहों पर पिछले दो घण्टे से जाम लगा हुआ है। जहा न्यू बस स्टैंड से खानीली तक पिछले दो घण्टे से लम्बा जाम लगा हुआ है। वही ढली से छराबड़ा की तरफ भी जाम में गाड़ियां फसी हुई है। जाम से आम लोगो के साथ पर्यटक भी परेशान है। सुबह ही पर्यटक घूमने के लिए कुफरी की तरह निकले लेकिन ढली सब्जी मंडी से ही जाम में फस गए है। वही खानीली से न्यू बस स्टेंड में भी लम्बा जाम लगा हुआ है। हालांकि जिला प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए दावे किए थे इसको लेकर डीसी ने पुलिस व अन्य विभागों को सख्त निर्देश दिए थे बावजूद उसके जाम की समस्या दूर नही हो पाई है।


Body:शहर में जाम लगने से लोग काफी परेशान है। कर्मचारी अधिकारी समय पर न तो दफ्तर पहुच रहे है वही लोग भी घण्टो में जाम में फंसे रहने से समय पर अपने गंतव्य पर नही पहुच पा रहे है। शहर में जाम लगने का कारण जहा सड़क किनारे पार्क की जा रही गाड़ियां है वही ट्रैफिक पुलिस के जवान भी जाम वाली जगहों पर तैनात नही किए गए है।


Conclusion:शिमला में पर्यटन सीजन शबाब पर है शिमला में काफी तादात में पर्यटक पहुच रहे है जिससे वाहनों की आवाजाही आम दिनों से तीन गुना हो गई । वाहनों की आमद बढ़ने से भी जाम लग रहा है। पर्यटकों का आधा समय जाम में ही निकल रहा है। ऊपरी शिमला की तरह ढली सब्जी मंडी से ही जाम शुरू हो रहा है। प्रशासन भी जाम से निजात दिलाने में नाकाम नजर आ रहा है।

नोट। शॉट्स वट्सएप्प से उठा ले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.