शिमला: त्योहारों के समय में बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को जाम की समस्या से परेशान न होना पड़े इसको लेकर पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए है. त्योहारों के उपलक्ष्य में काफी संख्या में लोग राजधानी शिमला का रुख करते हैं. जिससे जाम की समस्या पैदा हो जाती है.
राजधानी शिमला में जाम की समस्या ने निपटने के लिए विशेष प्लान बनाया है. एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने बताया कि शाम के समय विशेष पुलिस शहर में तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी इलाके में जाम की स्थिति न होने दें. साथ ही, एसपी ने लोगों से ये भी अपील की है कि वे ऐसे समय मे खरीदारी करने आए जब भीड़ कम हो ओर अपनी गाड़ी पार्किंग में ही पार्क करें.