रामपुर: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के अंतर्गत आने वाली रोहड़ू तहसील में चांशल घाटी पर्यटन स्थल में अभी भी लगभग 3 से 4 फीट बर्फ मौजूद है. जिसके चलते यहां पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. बता दें कि शिमला जिला से लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पर यह खूबसूरत स्थल मौजूद है.
चांशल घाटी की ऊंचाई लगभग 15,000 फीट है और यहां पर बहुत ही खूबसूरत खुले मैदान मौजूद हैं. जहां पर आए दिन यह बर्फ से ढके हुए हैं. इन्हें देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं, पर्यटकों ने बताया कि चांशल घाटी एक बेहतरीन व एकांत पर्यटन स्थल है.
पर्यटकों का कहना है कि यह स्विजरलैंड से भी खूबसूरत है. यहां पर अधिकतर पर्यटक मई से अक्टूबर महीने के बीच में घूमने के लिए आते हैं, लेकिन आए दिन पर्यटक यहां पर बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. हाल ही में चांशल घाटी के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क को बहाल कर दिया गया है. चांशल घाटी से डोदरा क्वार जाने वाली सड़क लगभग तीन से चार महीना पूरी तरह से बर्फबारी के कारण बंद रहती है जिसे मार्च महीने के अंत में बहाल कर दिया गया है.
चांशल घाटी दुनिया में बहुत ही खूबसूरत घाटी है
जैसे ही सड़क को बहाल कर दिया गया है वैसे ही पर्यटकों का आना यहां पर शुरू हो गया है. वहीं, उत्तराखंड से आए पर्यटकों ने बताया कि चांशल घाटी दुनिया में बहुत ही खूबसूरत घाटी है यहां पर अन्य पर्यटकों को भी आना चाहिए उन्होंने बताया कि यहां की सरकार द्वारा जो यहां के लिए सड़क निकाली गई है और इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित करेंगे उसके लिए वह बधाई के पात्र है.
उन्होंने बताया कि इस तरह के पर्यटन स्थलों को विकसित करना आवश्यक है ताकि यहां पर पर्यटक आ सके और प्राकृतिक को नजदीकी से जान सके. उन्होंने बताया कि पहले हमने इस तरह का नजारा कहीं भी नहीं देखे हैं. जैसा चांशल घाटी में देखने को मिल रहा है. वहीं, बता दें कि सरकार द्वारा इस घाटी को नई राह नई मंजिल के तहत विकसित करने की शुरुआत कर ली है.
ये भी पढ़ें- HRTC की ड्राइवर सीमा ने रचा इतिहास, बस लेकर पहली बार चंडीगढ़ पहुंची महिला चालक