शिमला: पहाड़ो की रानी शिमला में हुई बर्फबारी के बाद काफी तादाद में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला पहुंचने शुरू हो गए हैं. शिमला शहर में हालांकि सुबह से बर्फ के हल्के फाहे गिर रहे हैं. वहीं, कुफरी में अच्छी बर्फबारी हुई है और पर्यटक भी कुफरी का रुख कर रहे हैं. बर्फबारी के चलते कुफरी में सुबह वाहनों की आवाजाही भी बंद रही, लेकिन 12 बजे जैसे ही पर्यटकों ने कुफरी का रुख करना शुरू कर दिया तो पर्यटक कुफरी में मस्ती करते नजर आए.
हालांकि रिज मैदान पर भी काफी तादात में पर्यटक बर्फबारी का इंतजार करते नजर आए. रिज पर हल्के बर्फ के फाहे गिर रहे हैं, जबकि जाखू बर्फ की चादर में लिपटा नजर आ रहा है. शिमला पहुंचे पर्यटक भी बर्फबारी से काफी खुश नजर आए. पर्यटकों का कहना है कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद वे शिमला पहुंचे हैं और यहां पर बर्फबारी होने से वे काफी खुश हैं. दिल्ली से शिमला घूमने आए हार्दिक और मानसी आनंद ने कहा कि वे बर्फबारी देखने के लिए ही वे शिमला आए है और यहां पहुंचकर उनकी मुराद पूरी हो गई है.
पर्यटकों ने कहा कि वे कुफरी में भी बर्फ देखने गए थे पहली बार लाइव बर्फ गिरते हुए देखी. पर्यटकों ने कहा कि उन्होंने बर्फ के साथ काफी मस्ती भी की. उन्होंने कहा कि बर्फ के चलते ठंड भी काफी ज्यादा हो गई है. वहीं, चंडीगढ़ से आए पर्यटकों का कहना है कि शिमला शहर में ज्यादा बर्फ नहीं गिर रही है हलांकि हल्की फाहे गिर रहे हैं और उम्मीद है कि शहर में आने वाले समय में अच्छी बर्फ गिरेगी.
सावधान हो जाए पर्यटक- आपको बता दें कि मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई है जिसके चलते शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. विभाग की ओर से 23 जनवरी को भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में सभी से सावधानी बरतने को कहा गया है. साथ ही बेवजह बाहर न जाने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: Snowfall in Himachal: बर्फबारी से गुलजार हुई हिमाचल की वादियां, सैलानियों ने किया खूब ENJOY