शिमला: बर्फ गिरने के बाद से कुफरी में पर्यटकों का जमावड़ा सा लग गया है. हर तरफ पर्यटक ही पर्यटक देखने को मिल रहे हैं. कुफरी में बिछी बर्फ की चादर पर पर्यटकों की मस्ती देखते ही बनती है.
दोस्तों को शिमला आने की सलाह देगी गुजरात की पर्यटक
गुजरात से कुफरी घुमने आई युवती बर्फ को देखकर बेहद खुश थी. ये पहली बार था जब वह बर्फ के बीच मौजूद थी. युवती ने कहा कि वो गुजरात वापिस जाकर अपने दोस्तों को भी यहां आने की सलाह देगी.
कुफरी में सोच से ज्यादा बर्फ देखने को मिली- पर्यटक
गुजरात के रहने वाले कुलदीप का कहना है कि उन्होंने जितना सोचा था कुफरी में उससे ज्यादा बर्फ है. कुलदीप ने कुफरी में बर्फ के बीच कई खेलों का आनंद लिया और अपने दोस्तों को भी यहां आकर यह अनुभव लेने का संदेश दिया.
बर्फ गिरने से पर्यटकों की संख्या बढ़ी- स्थानीय बिजनेसमैन
कुफरी में बिजनेस करने वाले नरेश ने बताया कि पहले बर्फ कम थी जिससे पर्यटकों की संख्या में कमी आई थी, लेकिन अब बर्फ गिरने की वजह से उनके बिजनेस में उछाल आया है. अगर आगे और बर्फ गिरती है तो उनके बिजनेस को और भी फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: चार नगर निगम चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैनात किए ऑब्जर्वर, इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारी