शिमलाः अमृत मिशन के तहत के नए साल में नगर निगम शिमला के सभी पार्षदों के लिए अंडमान निकोबार के पोर्टब्लेयर के दौरे का आयोजन किया गया है. नगर निगम शिमला के पार्षदों का पोर्टब्लेयर का यह 5 दिवसीय दौरा 7 जनवरी से प्रस्तावित है और इस टूर पर जाने के लिए सभी पार्षद भी हामी भर चुके हैं.
जानकारी के अनुसार पांच दिनों के इस दौरे पर वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कैसे प्लास्टिक कचरे को ठिकाने लगाने के बारे में जानकारी लेंगे. हालांकि शिमला में पालीथिन पर पूरी तरह से बैन है, लेकिन प्लास्टिक पर प्रतिबंध नहीं है.
शिमला शहर में नगर निगम के कर्मी कचरे से प्लास्टिक अलग कर रहे हैं, लेकिन इसका निष्पादन कैसे सही तरीके से करे इसके बारे में जानकारी नहीं है. जिसे देखते हुए नगर निगम ने अमृत मिशन के तहत पोर्टब्लेयर का टूर प्रोग्राम बनाया है.
नगर निगम महापौर कुसुम सदरेट ने कहा कि नगर निगम समय-समय पर एजुकेशनल टूअर पर पार्षदों को भेजते हैं. इस बार निकोबार के पोर्टब्लेयर में प्लास्टिक बेस्ट मैनजेमेंट के बारे में जानने के लिए सभी पार्षद जा रहे हैं. महापौर ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त को लेकर सरकार भी काफी प्रयास कर रही है और नगर निगम भी इसे लेकर कार्य कर रहा है.