ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 11:10 AM IST

जिला किन्नौर में दो दिनों से बारिश जारी हैं, जिसके चलते जिला के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिला के कल्पा में तापमान माइन्स 8 डिग्री नीचे गिरा है. जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्र कल्पा, छितकुल, रकच्छम, हंगरनग घाटी, भावा घाटी, नेसङ्ग, आसरंग, लिप्पा में 6 इंच के आसपास बर्फबारी की सूचना मिली है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की खबरें.

top news
top news

किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू, सेब की फसल के लिए है नुकसानदायक

किन्नौर में दो दिनों से बारिश जारी है, जिसके चलते जिला के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से सेब की फसल को नुकसान भी हो सकता है. क्योंकि इन दिनों सेब के पेड़ों में फ्लावरिंग भी शुरू हुई है. इस दौरान मौसम ठंडा होता है, जिसके कारण सेब की फसल को नुकसान होने की अधिक सम्भावना भी रहती है.

निजी शिक्षण संस्थानों के मामलों को लेकर नियामक आयोग के अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

शिमला में राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष जनरल अतुल कौशिक ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से भेंट की. इसी दौरान उन्होंने निजी विश्वविद्यालयों और काॅलेजों समेत निजी स्कूलों को लेकर आयोग के पास आ रही शिकायतों से अवगत कराया. साथ ही बताया कि निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की शैक्षणिक योग्यता के बाद अब फैकल्टी के सदस्यों की योग्यता को जांचा जा रहा है. निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों की योग्यता की भी जांच चल रही है. इसी दौरान शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को गुणात्मक शिक्षा मिले, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.

भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR

राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में ये सख्त एक्शन लिया जा रहा है. मंगलवार को राज्य बिजली बोर्ड की बीओडी यानी बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की बैठक में ये कड़ा फैसला लिया गया.

चंबा: जिले में तैनात डॉक्टरों को ही कर दिया मेडिकल कॉलेज शिफ्ट, लोगों में रोष

चंबा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की स्थायी नियुक्ति करने की बजाय जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात चिकित्सकों की ड्यूटी मेडिकल कॉलेज में लगा रही है. मेडिकल कॉलेज में कोविड अस्पताल चलाने के लिए प्रबंधन ने सरकार से चंबा में डॉक्टरों की नियुक्तियां करने की मांग की थी. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर रमेश भारती ने बताया कि चंबा मेडिकल कॉलेज में चार चिकित्सकों की कोविड-19 के लिए ड्यूटी लगाई गई है. कोविड अस्पताल को चलाने के लिए डॉक्टरों की जरूरत है. सरकार से अन्य चिकित्सकों की मांग की गई है.

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार: डॉ. गुरदर्शन गुप्ता

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अप्रैल माह में जिला में कोरोना संक्रमण के मामले एकाएक बढ़ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में कोविड केयर सेंटरों में 316 बिस्तरों की व्यवस्था कर दी है. उन्होंने बताया कि जिला कोविड अस्पताल धर्मशाला व डेडीकेटेड कोविड अस्पताल टांडा में 166 बिस्तरों की व्यवस्था है.

कुल्लू के भुंतर में एक कैफे में लगी आग, 20 हजार का नुकसान

जिला कुल्लू में एक कैफे में आग लग गई. कैफे में आग लगने के चलते कैफे के मालिक को 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हुए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. वहीं, अग्निशमन विभाग के कर्मियों को भी इस बारे सूचना दी गई. अग्निशमन विभाग के वाहन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया.

इस वित्त वर्ष भी जारी रहेगी मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना, जानिए कैसे कराएं पंजीकरण

प्रदेश में कोरोना महामारी संकट को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना को वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी जारी रखने का निर्णय लिया है. शहरी विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में आजीविका की सुरक्षा के लिए प्रत्येक इच्छुक परिवार को वर्ष में 120 दिन का रोजगार देने का प्रावधान है.

बोर्ड के छात्रों को प्रमोट करने के फैसले पर बोले शिक्षा मंत्री, कहा- हितधारकों से मांगे गए सुझाव

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए बोर्ड की परीक्षाओं को 17 मई तक स्थगित किया गया है. इसके बाद ये परीक्षाएं आयोजित होंगी या नहीं या फिर बोर्ड के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा इसका निर्णय हितधारकों से आए सुझावों और प्रदेश सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा.

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने स्थगित किए पर्सनालिटी टेस्ट, बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से लिया गया फैसला

हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग ने पर्सनालिटी टेस्ट आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिए हैं. हिमाचल कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से तिहास, राजनीति शास्त्र के पद भरने के लिए दस्तावेजों के मूल्यांकन की तारीख टाल दी गई है.

ईएमआरएस परीक्षा स्थगित, एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय भी रहेंगे बंद

कोविड-19 के मामलों को देखते हुए संयुक्त एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय परीक्षा (ईएमआरएस) 2021 को स्थगित कर दिया गया है. सभी एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी बंद रहेंगे.

किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू, सेब की फसल के लिए है नुकसानदायक

किन्नौर में दो दिनों से बारिश जारी है, जिसके चलते जिला के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से सेब की फसल को नुकसान भी हो सकता है. क्योंकि इन दिनों सेब के पेड़ों में फ्लावरिंग भी शुरू हुई है. इस दौरान मौसम ठंडा होता है, जिसके कारण सेब की फसल को नुकसान होने की अधिक सम्भावना भी रहती है.

निजी शिक्षण संस्थानों के मामलों को लेकर नियामक आयोग के अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

शिमला में राज्य निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग के अध्यक्ष जनरल अतुल कौशिक ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से भेंट की. इसी दौरान उन्होंने निजी विश्वविद्यालयों और काॅलेजों समेत निजी स्कूलों को लेकर आयोग के पास आ रही शिकायतों से अवगत कराया. साथ ही बताया कि निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की शैक्षणिक योग्यता के बाद अब फैकल्टी के सदस्यों की योग्यता को जांचा जा रहा है. निजी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों की योग्यता की भी जांच चल रही है. इसी दौरान शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को गुणात्मक शिक्षा मिले, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है.

भ्रष्टाचार पर प्रहार: राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर दर्ज होगी FIR

राज्य बिजली बोर्ड के चार अफसरों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में ये सख्त एक्शन लिया जा रहा है. मंगलवार को राज्य बिजली बोर्ड की बीओडी यानी बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की बैठक में ये कड़ा फैसला लिया गया.

चंबा: जिले में तैनात डॉक्टरों को ही कर दिया मेडिकल कॉलेज शिफ्ट, लोगों में रोष

चंबा मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की स्थायी नियुक्ति करने की बजाय जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में तैनात चिकित्सकों की ड्यूटी मेडिकल कॉलेज में लगा रही है. मेडिकल कॉलेज में कोविड अस्पताल चलाने के लिए प्रबंधन ने सरकार से चंबा में डॉक्टरों की नियुक्तियां करने की मांग की थी. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर रमेश भारती ने बताया कि चंबा मेडिकल कॉलेज में चार चिकित्सकों की कोविड-19 के लिए ड्यूटी लगाई गई है. कोविड अस्पताल को चलाने के लिए डॉक्टरों की जरूरत है. सरकार से अन्य चिकित्सकों की मांग की गई है.

कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार: डॉ. गुरदर्शन गुप्ता

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अप्रैल माह में जिला में कोरोना संक्रमण के मामले एकाएक बढ़ रहे हैं, जोकि चिंता का विषय है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न अस्पतालों में कोविड केयर सेंटरों में 316 बिस्तरों की व्यवस्था कर दी है. उन्होंने बताया कि जिला कोविड अस्पताल धर्मशाला व डेडीकेटेड कोविड अस्पताल टांडा में 166 बिस्तरों की व्यवस्था है.

कुल्लू के भुंतर में एक कैफे में लगी आग, 20 हजार का नुकसान

जिला कुल्लू में एक कैफे में आग लग गई. कैफे में आग लगने के चलते कैफे के मालिक को 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हुए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. वहीं, अग्निशमन विभाग के कर्मियों को भी इस बारे सूचना दी गई. अग्निशमन विभाग के वाहन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग पर काबू पाया.

इस वित्त वर्ष भी जारी रहेगी मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना, जानिए कैसे कराएं पंजीकरण

प्रदेश में कोरोना महामारी संकट को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी शहरी क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना को वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी जारी रखने का निर्णय लिया है. शहरी विकास विभाग के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में आजीविका की सुरक्षा के लिए प्रत्येक इच्छुक परिवार को वर्ष में 120 दिन का रोजगार देने का प्रावधान है.

बोर्ड के छात्रों को प्रमोट करने के फैसले पर बोले शिक्षा मंत्री, कहा- हितधारकों से मांगे गए सुझाव

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए बोर्ड की परीक्षाओं को 17 मई तक स्थगित किया गया है. इसके बाद ये परीक्षाएं आयोजित होंगी या नहीं या फिर बोर्ड के छात्रों को प्रमोट किया जाएगा इसका निर्णय हितधारकों से आए सुझावों और प्रदेश सरकार के फैसले पर निर्भर करेगा.

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने स्थगित किए पर्सनालिटी टेस्ट, बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से लिया गया फैसला

हिमाचल प्रदेश राज्य लोकसेवा आयोग ने पर्सनालिटी टेस्ट आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिए हैं. हिमाचल कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से तिहास, राजनीति शास्त्र के पद भरने के लिए दस्तावेजों के मूल्यांकन की तारीख टाल दी गई है.

ईएमआरएस परीक्षा स्थगित, एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय भी रहेंगे बंद

कोविड-19 के मामलों को देखते हुए संयुक्त एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय परीक्षा (ईएमआरएस) 2021 को स्थगित कर दिया गया है. सभी एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी बंद रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.