ETV Bharat / state

सुंदरनगर में राजस्थान की महिलाओं को पिकअप ने मारी टक्कर, पढ़ें बड़ी खबरें @ 9 AM - हिमाचल में मौसम रहेगा साफ

जिला मंडी के सुंदरनगर में सड़क हादसा पेश आया है. यहां के हराबाग क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी ने फोरलेन सड़क पर पैदल चल रही 2 प्रवासी महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं. दोनों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है. (Road acci dent in mandi) (Pickup hit two women in Harabaag) (Pickup hit two women in Harabaag) (Pickup hit 2 migrant women in mandi)

सुंदरनगर में राजस्थान
सुंदरनगर में राजस्थान
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 8:57 AM IST

भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों को बागी पसंद हैं...क्योंकि मामला सत्ता के रिवाज से जुड़ा है

हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के लिए 8 दिसंबर का इंतजार भारी हो रहा है. सत्ता का ताज किसके हिस्से आ रहा है, इसे लेकर भाजपा व कांग्रेस में चिंतन जारी है. दोनों दलों की बागियों पर नजर है. या फिर यूं कहा जाए कि भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों को बागी पसंद हैं... क्योंकि मामला सत्ता के रिवाज से जुड़ा है.( BJP and Congress like rebels in Himachal)

सुंदरनगर में राजस्थान की महिलाओं को पिकअप ने मारी टक्कर, नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर

जिला मंडी के सुंदरनगर में सड़क हादसा पेश आया है. यहां के हराबाग क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी ने फोरलेन सड़क पर पैदल चल रही 2 प्रवासी महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं. दोनों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है. (Road acci dent in mandi) (Pickup hit two women in Harabaag) (Pickup hit two women in Harabaag) (Pickup hit 2 migrant women in mandi)

हिमाचल में पहला मामला: महिला के यूट्रस में हाइडेटिड सिस्ट का सफल ऑपरेशन

रामपुर में महिला के यूट्रस में हाइडेटिड सिस्ट बीमारी पाई गई. जिसका वीरवार को सफल ऑपरेशन किया गया है. बता दें कि ये बीमारी मूल रूप से कुत्तों, भेड़ और बकरियों में पाई जाती है, लेकिन इंसान में दुर्लभ ही ऐसे मामले सामने आते हैं. हिमाचल में इस तरह का यह पहला मामला हो सकता है. (Hydatid Cyst in Female Uterus in Rampur) (Hydatid Cyst Successful operation in Rampur) (Hydatid Cyst case in Himachal)

हिमाचल में मौसम रहेगा साफ, देश में ऐसा रहेगा WEATHER

अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा तटीय कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में 1 या जगहों पर हल्की बरसात होगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ बना रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...(WEATHER UPDATE OF HIMACHAL )

सिरमौर: अदालत ने रेणुका डेम प्रबंधन की संपत्ति अटैच करने के दिए आदेश, 7 दिनों का दिया समय

रेणुका जी डेम परियोजना से जुड़े विस्थापितों के एक मामले में जिला अदालत ने कड़ा रुख अपनाया है. शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर की अदालत ने रेणुका डेम प्रबंधन की संपत्ति अटैच करने के आदेश जारी किए (Renuka Dam Management) हैं. अदालत ने आगामी 7 दिनों के भीतर डेम प्रबंधन की तमाम संपत्ति की सूची सौंपने के लिए कहा है. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला लौटे, 4 दिसंबर को धर्मशाला में लेंगे भाजपा प्रत्याशियों की बैठक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली से लौट आए हैं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिल्ली से शिमला पहुंचे. मुख्यमंत्री जयराम नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली गए थे. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में कई जनसभाएं कीं. तीन दिन दिल्ली में रहने के बाद आज मुख्यमंत्री शिमला लौट गए हैं. शिमला में वह रूटीन के सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं. (Himachal CM Jairam Thakur) (CM Jairam Reached Shimla)

हिमाचल विधानसभा चुनाव: 58 विधायकों की किस्मत का 8 दिसंबर को फैसला, जनता किसे देगी एक और मौका?

हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में अब ज्यादा दिन शेष नहीं है. 8 दिसंबर को ईवीएम का पिटारा खुलेगा और किसकी सरकार बनेगी साफ हो जाएगा. बीजेपी ने कुल 11 विधायकों का टिकट काटा, जिसमें एक मंत्री हैं. इसके अलावा 2 मंत्रियों की सीट बदली गई है. (himachal pradesh assembly election 2022)

Himachal election 2022: मतगणना केंद्रों वाले शिक्षण संस्थानों में 8 दिसंबर को रहेगा नॉन-टीचिंग दिवस

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है. 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से 10:30 से 11 बजे तक चुनावी रूझान आने शुरू हो जाएंगे. ऐसे में मतगणना के दिन किसी तरह की कोई परेशानी पेश न आए इसके लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में निवार्चन अधिकारी लगातार बैठकें ले रहे हैं. इसी कड़ी में मतगणना को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए हमीरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर आदेश जारी किए हैं. (Himachal election 2022) (non-teaching day in educational institutions)

Jaisinghpur Assembly Seat: क्या इस बार रविंद्र धीमान जयसिंहपुर सीट बचाने में रहेंगे कामयाब या यादविंदर गोमा जमाएंगे कब्जा

हिमाचल के 68 विधानसभा सीटों में से कांगड़ा जिले में ही 15 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में राजनीतिक दल कांगड़ा जिले को साधने का हर संभव प्रयास करते हैं. राजनीतिक दलों के लिए कांगड़ा जिले की सभी सीटें बेहद महत्वपूर्ण हैं. वहीं, सूबे में सियासत की दृष्टि से जयसिंहपुर विधानसभा सीट भी महत्वपूर्ण है. इस सीट से वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर गोमा को हार का मुंह देखना पड़ा था, बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुमार धीमान ने पटखनी दी थी. एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने यादविंदर गोमा पर भरोसा जताया है और उन्हें एक बार फिर से इस सीट पर चुनाव लड़वाया है. अब देखना यह है कि इस साल इस सीट पर किस पार्टी की जीत होती है... ( Yadvinder Goma vs Ravinder Kumar Dhiman in Jaisinghpur) (Himachal Pradesh elections result 2022).

मंडी में यूथ फेस्टिवल डांस कॉम्पिटिशन का आगाज, छात्र दिखाएंगे हिमाचली लोक संस्कृति की झलक

मंडी में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तहत यूथ फेस्टिवल डांस कांपिटीशन का आगाज हो गया है. लगभग 25 वर्षों के बाद आयोजित करवाई जा रही इस प्रदेश स्तर की नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. देवदत्त शर्मा ने किया. मंडी के देव संस्कृति सदन में आने वाले तीन दिनों तक हिमाचली लोक संस्कृति की झलक सभी को देखने को मिलेगी. जिसमें प्रदेश भर के 32 कॉलेजों के 420 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों को बागी पसंद हैं...क्योंकि मामला सत्ता के रिवाज से जुड़ा है

हिमाचल में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के लिए 8 दिसंबर का इंतजार भारी हो रहा है. सत्ता का ताज किसके हिस्से आ रहा है, इसे लेकर भाजपा व कांग्रेस में चिंतन जारी है. दोनों दलों की बागियों पर नजर है. या फिर यूं कहा जाए कि भाजपा हो या कांग्रेस, दोनों को बागी पसंद हैं... क्योंकि मामला सत्ता के रिवाज से जुड़ा है.( BJP and Congress like rebels in Himachal)

सुंदरनगर में राजस्थान की महिलाओं को पिकअप ने मारी टक्कर, नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर

जिला मंडी के सुंदरनगर में सड़क हादसा पेश आया है. यहां के हराबाग क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी ने फोरलेन सड़क पर पैदल चल रही 2 प्रवासी महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उन्हें काफी चोटें आई हैं. दोनों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है. (Road acci dent in mandi) (Pickup hit two women in Harabaag) (Pickup hit two women in Harabaag) (Pickup hit 2 migrant women in mandi)

हिमाचल में पहला मामला: महिला के यूट्रस में हाइडेटिड सिस्ट का सफल ऑपरेशन

रामपुर में महिला के यूट्रस में हाइडेटिड सिस्ट बीमारी पाई गई. जिसका वीरवार को सफल ऑपरेशन किया गया है. बता दें कि ये बीमारी मूल रूप से कुत्तों, भेड़ और बकरियों में पाई जाती है, लेकिन इंसान में दुर्लभ ही ऐसे मामले सामने आते हैं. हिमाचल में इस तरह का यह पहला मामला हो सकता है. (Hydatid Cyst in Female Uterus in Rampur) (Hydatid Cyst Successful operation in Rampur) (Hydatid Cyst case in Himachal)

हिमाचल में मौसम रहेगा साफ, देश में ऐसा रहेगा WEATHER

अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा तटीय कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में 1 या जगहों पर हल्की बरसात होगी. वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज मौसम साफ बना रहेगा. पढ़ें पूरी खबर...(WEATHER UPDATE OF HIMACHAL )

सिरमौर: अदालत ने रेणुका डेम प्रबंधन की संपत्ति अटैच करने के दिए आदेश, 7 दिनों का दिया समय

रेणुका जी डेम परियोजना से जुड़े विस्थापितों के एक मामले में जिला अदालत ने कड़ा रुख अपनाया है. शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिरमौर की अदालत ने रेणुका डेम प्रबंधन की संपत्ति अटैच करने के आदेश जारी किए (Renuka Dam Management) हैं. अदालत ने आगामी 7 दिनों के भीतर डेम प्रबंधन की तमाम संपत्ति की सूची सौंपने के लिए कहा है. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिमला लौटे, 4 दिसंबर को धर्मशाला में लेंगे भाजपा प्रत्याशियों की बैठक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली से लौट आए हैं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को दिल्ली से शिमला पहुंचे. मुख्यमंत्री जयराम नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली गए थे. मुख्यमंत्री ने दिल्ली में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में कई जनसभाएं कीं. तीन दिन दिल्ली में रहने के बाद आज मुख्यमंत्री शिमला लौट गए हैं. शिमला में वह रूटीन के सरकारी कामकाज निपटा रहे हैं. (Himachal CM Jairam Thakur) (CM Jairam Reached Shimla)

हिमाचल विधानसभा चुनाव: 58 विधायकों की किस्मत का 8 दिसंबर को फैसला, जनता किसे देगी एक और मौका?

हिमाचल विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में अब ज्यादा दिन शेष नहीं है. 8 दिसंबर को ईवीएम का पिटारा खुलेगा और किसकी सरकार बनेगी साफ हो जाएगा. बीजेपी ने कुल 11 विधायकों का टिकट काटा, जिसमें एक मंत्री हैं. इसके अलावा 2 मंत्रियों की सीट बदली गई है. (himachal pradesh assembly election 2022)

Himachal election 2022: मतगणना केंद्रों वाले शिक्षण संस्थानों में 8 दिसंबर को रहेगा नॉन-टीचिंग दिवस

हिमाचल में विधानसभा चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन अब शुरू हो चुका है. 8 दिसंबर को मतगणना होनी है. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू होने के बाद से 10:30 से 11 बजे तक चुनावी रूझान आने शुरू हो जाएंगे. ऐसे में मतगणना के दिन किसी तरह की कोई परेशानी पेश न आए इसके लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में निवार्चन अधिकारी लगातार बैठकें ले रहे हैं. इसी कड़ी में मतगणना को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए हमीरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर आदेश जारी किए हैं. (Himachal election 2022) (non-teaching day in educational institutions)

Jaisinghpur Assembly Seat: क्या इस बार रविंद्र धीमान जयसिंहपुर सीट बचाने में रहेंगे कामयाब या यादविंदर गोमा जमाएंगे कब्जा

हिमाचल के 68 विधानसभा सीटों में से कांगड़ा जिले में ही 15 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में राजनीतिक दल कांगड़ा जिले को साधने का हर संभव प्रयास करते हैं. राजनीतिक दलों के लिए कांगड़ा जिले की सभी सीटें बेहद महत्वपूर्ण हैं. वहीं, सूबे में सियासत की दृष्टि से जयसिंहपुर विधानसभा सीट भी महत्वपूर्ण है. इस सीट से वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी यादविंदर गोमा को हार का मुंह देखना पड़ा था, बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र कुमार धीमान ने पटखनी दी थी. एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी ने यादविंदर गोमा पर भरोसा जताया है और उन्हें एक बार फिर से इस सीट पर चुनाव लड़वाया है. अब देखना यह है कि इस साल इस सीट पर किस पार्टी की जीत होती है... ( Yadvinder Goma vs Ravinder Kumar Dhiman in Jaisinghpur) (Himachal Pradesh elections result 2022).

मंडी में यूथ फेस्टिवल डांस कॉम्पिटिशन का आगाज, छात्र दिखाएंगे हिमाचली लोक संस्कृति की झलक

मंडी में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तहत यूथ फेस्टिवल डांस कांपिटीशन का आगाज हो गया है. लगभग 25 वर्षों के बाद आयोजित करवाई जा रही इस प्रदेश स्तर की नृत्य प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. देवदत्त शर्मा ने किया. मंडी के देव संस्कृति सदन में आने वाले तीन दिनों तक हिमाचली लोक संस्कृति की झलक सभी को देखने को मिलेगी. जिसमें प्रदेश भर के 32 कॉलेजों के 420 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.