शिमलाः हिमाचल में हो रहे निकाय चुनावों का रविवार को फुल एंड फाइनल है. सभी उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद होगा. चुनावी दंगल में उतरे उम्मीदवारों को ये दिन शायद रविवार को सबसे लंबा लगेगा क्योंकि देर शाम काउंटिंग के बाद रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा.
29 नगर परिषद और 21 नगर पंचायतों में होगा चुनाव
50 निकायों में से 29 नगर परिषद और 21 नगर पंचायतों में ये चुनाव हो रहे हैं. इन चुनावों में 416 वार्ड प्रतिनिधियों का चुनाव होगा. नारकंडा में 4 और गगरेट में एक उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं. ऐसे में अब 411 सीटों पर ही चुनाव होगा. इस दंगल में 1196 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.
कुल 2 लाख 87 हजार मतदाता इनकी किस्मत का फैसला करेंगे. इसमे 1 लाख 44 हजार 636 पुरुष और 1 लाख 42 हजार 949 महिलाएं करेंगी. सबसे ज्यादा मतदाता कांगड़ा जिले में हैं. यहां 51 हजार 326 वोटर मतदान करेंगे. सोलन में 47 हजार 091, सिरमौर में 38 हजार 355, मंडी में 38 हजार 194, ऊना में 34 हजार 803, हमीरपुर में 22 हजार 902, चंबा में 20 हजार 110, शिमला में 17 हजार 612, चंबा में 17 हजार 192 वोटर मतदान करेंगे.
प्रदेश भर में बनाए गए 456 मतदान केंद्र
शहरी निकाय चुनाव के लिए प्रदेश भर में 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में 3000 कर्मचारी व सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं. हर बूथ पर तीन पोलिंग ऑफिसर एक प्रजाइडिंग ऑफिसर, स्वास्थ्य कर्मी व सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे. खास बात ये है कि ये चुनाव ईवीएम से करवाए जाएंगे. चुनावों में नोटा का विकल्प भी मौजूद है. इस बार पोलिंग स्टेशन पर कोविड गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
शाम पांच बजे वोटिंग खत्म होने के बाद शुरू होगी मतगणना
भले ही ये चुनाव पार्टी चुनाव चिन्ह पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन पार्टी की विचारधारा से जुड़े लोगों को जिताने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में डटे रहे. ऐसे में भारी संख्या में मतदान की संभावना है. शाम पांच बजे मतदान खत्म होने के बाद मतगणना होगी और उसके बाद रिज्लट की घोषणा भी कर दी जाएगी. अब देखना है कि जनता किसे गद्दी सौंपती है.
ये भी पढे़: फर्जी डिग्री मामला: एजेंट नंबर के हिसाब से वसूलते थे पैसे, जांच में खुलासा