ETV Bharat / state

कल होगा विक्रमादित्य सिंह का राजतिलक, इसके बाद होगा 'राजा साहब' का अंतिम संस्कार - विक्रमादित्य सा राज्यअभिषेक

हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का 13 वर्ष की उम्र में बुशहर रियासत के 122वें राजा के रूप में राजतिलक हुआ था. रामपुर रियासत में यह प्रथा रही है कि राजा का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होता, जब तक अगले उत्तराधिकारी का राजतिलक न हो, क्योंकि राज गद्दी को खाली नहीं छोड़ा जाता. वीरभद्र के अंतिम संस्कार से पहले शनिवार को पुरानी परंपराओं का निर्वहन करते हुए विक्रमादित्य सिंह का राज महल में राजगद्दी पर राजतिलक किया जाएगा.

tomorrow-will-be-the-coronation-of-vikramaditya-singh
फोटो.
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 6:25 AM IST

शिमला: हिमाचल के वयोवृद्ध एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार रामपुर बुशहर के जोगनी बाग स्थित राज परिवार के श्मशान घाट में राजसी परंपरा के साथ 10 जुलाई को होगा. वीरभद्र सिंह की मौत की खबर सुनते ही पूरे रामपुर में गम की लहर दौड़ पड़ी. अपने चहेते नेता की मौत की खबर के बाद व्यापारियों ने तीन दिन के लिए रामपुर बाजार को बंद रखा गया है.

बता दें कि हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का 13 वर्ष की उम्र में बुशहर रियासत के 122वें राजा के रूप में राजतिलक हुआ था. रामपुर रियासत में यह प्रथा रही है कि राजा का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होता, जब तक अगले उत्तराधिकारी का राजतिलक न हो, क्योंकि राज गद्दी को खाली नहीं छोड़ा जाता. वीरभद्र के अंतिम संस्कार से पहले शनिवार को पुरानी परंपराओं का निर्वहन करते हुए विक्रमादित्य सिंह का राज महल में राजगद्दी पर राजतिलक किया जाएगा. उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी.

वीडियो.

पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में 4 ठहरी यानी शिंगला, शनेरी, लालसा और डंसा के वाद्य यंत्रों को भी आमंत्रित किया गया है. यह वाद्य यंत्र शनिवार को पहले विक्रमादित्य सिंह के राजतिलक के दौरान खुशी का एहसास कराने वाले धुनों से गूजेंगे, इसके बाद शोक धुनों के साथ वाद्य यंत्र वीरभद्र सिंह की शव यात्रा में शरीक होंगे. रामपुर के जोगनी बाग स्थित राज परिवार के श्मशान घाट में वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार होगा.

बता दें कि वीरभद्र सिंह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. शिमला के आईजीएमसी में उनका इलाज चल रहा था. वीरवार को इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया था. आज उनका पार्थिव शरीर रिज मैदान पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा.

अंतिम सफर पर वीरभद्र सिंह, पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए रिज पर उमड़ी भीड़

शिमला: हिमाचल के वयोवृद्ध एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार रामपुर बुशहर के जोगनी बाग स्थित राज परिवार के श्मशान घाट में राजसी परंपरा के साथ 10 जुलाई को होगा. वीरभद्र सिंह की मौत की खबर सुनते ही पूरे रामपुर में गम की लहर दौड़ पड़ी. अपने चहेते नेता की मौत की खबर के बाद व्यापारियों ने तीन दिन के लिए रामपुर बाजार को बंद रखा गया है.

बता दें कि हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह का 13 वर्ष की उम्र में बुशहर रियासत के 122वें राजा के रूप में राजतिलक हुआ था. रामपुर रियासत में यह प्रथा रही है कि राजा का अंतिम संस्कार तब तक नहीं होता, जब तक अगले उत्तराधिकारी का राजतिलक न हो, क्योंकि राज गद्दी को खाली नहीं छोड़ा जाता. वीरभद्र के अंतिम संस्कार से पहले शनिवार को पुरानी परंपराओं का निर्वहन करते हुए विक्रमादित्य सिंह का राज महल में राजगद्दी पर राजतिलक किया जाएगा. उसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी.

वीडियो.

पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार में 4 ठहरी यानी शिंगला, शनेरी, लालसा और डंसा के वाद्य यंत्रों को भी आमंत्रित किया गया है. यह वाद्य यंत्र शनिवार को पहले विक्रमादित्य सिंह के राजतिलक के दौरान खुशी का एहसास कराने वाले धुनों से गूजेंगे, इसके बाद शोक धुनों के साथ वाद्य यंत्र वीरभद्र सिंह की शव यात्रा में शरीक होंगे. रामपुर के जोगनी बाग स्थित राज परिवार के श्मशान घाट में वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार होगा.

बता दें कि वीरभद्र सिंह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. शिमला के आईजीएमसी में उनका इलाज चल रहा था. वीरवार को इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया था. आज उनका पार्थिव शरीर रिज मैदान पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा.

अंतिम सफर पर वीरभद्र सिंह, पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए रिज पर उमड़ी भीड़

Last Updated : Jul 10, 2021, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.