- मोदी सरकार को एक और झटका. मूडीज ने साल 2020 के लिए घटाया भारत के GDP ग्रोथ का अनुमान. कोरोना का पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा असर.
- जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत ने एक बार फिर साफ किया अपना रुख. संयुक्त राष्ट्र महासचिव की टिप्पणी पर बोले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रविश कुमार. तीसरे पक्ष की कोई गुंजाइश नहीं.
- महिला अधिकारियों को सेना में मिलेगा स्थाई कमीशन. सुप्रीम कोर्ट ने कहा -केंद्र सरकार दृष्टिकोण और मानसिकता में करे बदलाव.
- दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद 'आप' भरेगी उड़ान, एक करोड़ लोगों को जोड़ने के लिए पार्टी 23 फरवरी से 23 मार्च तक चलाएगी देशव्यापी अभियान.
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हिमाचल आएंगे जेपी नड्डा. 27 फरवरी को सोलन के ठोडो मैदान में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा स्वागत.
- किन्नौर में जनमंच का आयोजन नहीं होने पर बोले विधायक जगत सिंह नेगी. गर्मियों और सेब सीजन में किन्नौर घूमने आते हैं प्रदेश सरकार के मंत्री. सर्दियों में नहीं कराते जनमंच का आयोजन.
- कुल्लू की सैंज घाटी में बर्फ में 18 किलोमीटर पैदल चलकर कुर्सी के सहारे गर्भवती को पहुंचाना पड़ा अस्पताल..घाटी में सड़क सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी..
- हिमाचल में इस साल स्वाइन फ्लू से पहली मौत. रोहड़ू के 6 महीने के बच्चे ने PGI चंडीगढ़ में तोड़ा दम. डेढ़ महीने में 8 लोगों के सैंपल पॉजिटिव..
- चीन और कोरोना प्रभावित इलाकों से हिमाचल लौटे 188 लोगों में से 75 को स्वास्थ्य विभाग ने रखा ऑब्जर्वेशन में. टोल फ्री नंबर 104 पर फोन कर सरकार से मांग रहे स्वास्थ्य सेवाएं.
- भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने टीम का ऐलान किया ऐलान. तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की टीम में हुई वापसी. घरेलू टूर्नामेंट और टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे काइल जैमीसन को भी मिली जगह.
ये भी पढ़ें: ये कैसा विकास! सड़क न होने के कारण 18KM बर्फ में कुर्सी पर बैठाकर गर्भवती को पहुंचाना पड़ा अस्पताल
ये भी पढ़ें: रहस्य शिवरात्रि स्पेशल: अनूठी आस्था का प्रतीक लुटरु महादेव