ETV Bharat / state

भारत-तिब्बत संबंधों पर प्रदर्शनी, तिब्बतियों ने भारत सरकार से मांगी मदद - pancham lama

भारत-तिब्बत के रिश्तों को लेकर तिब्बत समुदाय के लोगों ने शिमला में लगाई प्रदर्शनी. धार्मिक गुरु पंचम लामा को चीन से रिहा करवाने के लिए मांगी मदद.

भारत-तिब्बत संबंधों पर प्रदर्शनी
author img

By

Published : May 17, 2019, 2:40 PM IST

शिमला: मॉल रोड पर शुक्रवार को भारत-तिब्बत के रिश्तों को लेकर तिब्बत समुदाय के लोगों ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस दौरान तिब्बतियों ने उनके ऊपर किए गए चीन के अत्याचारों पर रोष जाहिर किया.

रीजनल तिब्बत यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पेमा दोरजे ने कहा कि चीन ने उनके धार्मिक गुरु पंचम लामा को 6 साल से बंदी बना कर रखा है. उन्होंने इस दौरान चीन से अपने धार्मिक गुरु को रिहा करने की भी मांग की. समुदाय के लोगों ने इस दौरान कहा कि चीन आए दिन उन पर अत्याचार करता रहता है.

भारत-तिब्बत संबंधों पर प्रदर्शनी

भारत और तिब्बत के शुरू से अच्छे संबंध रहे हैं. प्रदर्शनी के माध्यम से तिब्बतियों ने भारत और वैश्विक स्तर पर अपने धार्मिक गुरु पंचम लामा को रिहा करवाने के लिए मदद की गुहार लगाई है. वहीं, शाम को समुदाय के लोग कैंडल मार्च निकालकर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

शिमला: मॉल रोड पर शुक्रवार को भारत-तिब्बत के रिश्तों को लेकर तिब्बत समुदाय के लोगों ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस दौरान तिब्बतियों ने उनके ऊपर किए गए चीन के अत्याचारों पर रोष जाहिर किया.

रीजनल तिब्बत यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पेमा दोरजे ने कहा कि चीन ने उनके धार्मिक गुरु पंचम लामा को 6 साल से बंदी बना कर रखा है. उन्होंने इस दौरान चीन से अपने धार्मिक गुरु को रिहा करने की भी मांग की. समुदाय के लोगों ने इस दौरान कहा कि चीन आए दिन उन पर अत्याचार करता रहता है.

भारत-तिब्बत संबंधों पर प्रदर्शनी

भारत और तिब्बत के शुरू से अच्छे संबंध रहे हैं. प्रदर्शनी के माध्यम से तिब्बतियों ने भारत और वैश्विक स्तर पर अपने धार्मिक गुरु पंचम लामा को रिहा करवाने के लिए मदद की गुहार लगाई है. वहीं, शाम को समुदाय के लोग कैंडल मार्च निकालकर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Intro:भारत तिब्बत संबंधों पर मॉल रॉड पर लगीं प्रदर्शनी
तिबतियो की मांग चीन पंचम लामा को करे रिहा
शिमला।
राजधानी के मालरोड पर शुक्रवार को भारत तिब्बत सम्बन्धो के लेकर तिब्बती समुदाय ने एक प्रदर्शनी का आयोजन किया।प्रदर्शनी में भारत तिब्बत सम्बन्धो को दर्शाया गया है



Body:रीजनल तिब्बती यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पेमा दोरजे ने कहा कि चीन ने उनके धार्मिक गुरु पंचम लामा को 6साल से बन्दी बना रखा है उन्हें तुरंत रिहा करे।
उन्होंने कहा कि चीन आए दिन तिब्बत पर अत्यचात कर रहा है।और उनके धार्मिक गुरु पंचम लामा को प्रताड़ित कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और तिब्बत के शुरु से ही मधुर संबंध रहे है और इसी सम्बन्धो पर एक प्रदर्शनी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से वह सरकार से मांग करेंगे कि वह पंचम लामा को रिहा कराने में उनकी मदत करे।


Conclusion:उन्होंने कहा कि पंचम लामा को कैदी बना कर रखने के विरोध में वह शाम को एक कैंडल मार्च निकालेंगे। ओर अपना विरोध प्रकट करेंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.