शिमला: जिला शिमला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार देर रात जाखू में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं. यह मामले कोरोना पॉजिटिव आई महिला के संपर्क में आए थे. इनमें पति-पत्नी और इनकी बेटी शामिल हैं. बुधवार देर रात इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
इससे पहले बुधवार देर शाम शिमला में कोरोना के 6 मामले सामने आए. इसमें एक मामला संजौली का है. इस व्यक्ति का सैंपल डीडीयू में लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. पॉजिटिव आया यह व्यक्ति होम क्वारंटाइन में रह रहा था.
इसके अलावा पांच मामले रोहड़ू के हैं. यह सभी कुछ दिन पहले पॉजिटिव आए मजदूरों के साथी हैं. सचिवालय में एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया था. इसके अलावा एडवोकेट जनरल के पीयून की मां भी पॉजिटिव पाई गई है. उन्हें सुबह ही टूटू से आईजीएमसी शिफ्ट कर दिया गया था, जबकि ठियोग में क्वारंटाइन दो सेब व्यापारी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. सीएमओ डॉ. रेखा चोपड़ा ने मामले की पुष्टि की है.
जिला में नए मामले आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. शहर में कई ऑफिस और इलाके भी सील करने पड़े हैं. विश्वविद्यालय का एमबीए विभाग, रेलवे बिल्डिंग का आयकर भवन, टुटू, भराड़ी के कुछ इलाके एहतियातन सील कर दिया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है, ताकि कोरोना संक्रमण के मामलों को फैलने से रोका जा सके.
गौरतलब है कि शिमला में कोरोना संक्रमण के 162 मामले आए हैं. इनमें से 97 एक्टिव मामले जबकि 62 ठीक हो चुके है वहीं, प्रदेश में 2,403 मामले हैं, जिसमें से 1,042 एक्टिव मरीज और 1,332 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: नूरपुर में एक ही परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव, शहर में रविवार तक लॉकडाउन