शिमला: राजधानी शिमला के कारोबारी को धमकी भरा पत्र भेज 10 करोड़ की फिरौती मांगने से जुड़े मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों पुलिस ने गिरफतार किया है. जानकारी के अनुसार अरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते कारोबारी को पत्र लिखा था.
बता दें कि शिकायतकर्ता कारोबारी और आरोपी की आपस में काफी समय पहले से अनबन चल रही थी. सूत्रों की मानें तो आरोपी के खिलाफ कारोबारी ने कुछ शिकायतें की थी. ऐसे में रंजिश के चलते आरोपी ने उसे फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी. आरोपी ने पत्र को अकेले नहीं लिखा, बल्कि एक और सहयोगी की मदद ली.
आरोपी कितना बड़ा शातिर है इसका अंदाजा इसी से लगया जा सकता है कि उसने पत्र लेटर बॉक्स में खुद नहीं डाला, बल्कि अपने नौकर से डलवाया. पुलिस ने पोस्ट ऑफिस के आसपास की फुटेज को खंगालने के बाद ही तीनों आरोपियों को गिरफतार किया है. फुटेज में नौकर का चेहरा साफ दिख रहा था. तभी पुलिस ने उसे और मुख्य आरोपी को पकड़ा. बताया जा रहा है कि गुरूचरण से पूछताछ के बाद दूसरे आरोपी की परतें खुली.
ये भी पढ़ें: जयराम के मंत्री की हुंकार- BJP जीतेगी धर्मशाला और पच्छाद उपचुनाव
आरोपी का जिलाधीश कार्यालय के समीप लोअर बाजार में कंप्यूटर टाइपिंग दुकान है. पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपी से गंभीरता से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने सदर थाना के तहत करोबारी की शिकायत पर 24 जुलाई को मामला दर्ज किया था. वहीं, एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: करगिल के परमवीर हिमाचल के 2 शूरवीर, विजय पताका में चमक रहा है देवभूमि के 52 जांबाजों का पवित्र लहू
उन्होंन कहा कि इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफतार कर लिया है. तीनों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. पूछताछ करने के बाद ही पता चल पाएगा कि किस तरह से उन्होंने पत्र को भेजा है और क्यों भेजा है.