शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से सत्र 2019-21 के लिए करवाई जा रही बीएड काउंसलिंग के तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एचपीयू की ओर से तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए एडमिशन पोर्टल 16 अगस्त को खोल दिया जाएगा.
छात्र 16 अगस्त से 19 अगस्त तक इस पोर्टल पर काउंसलिंग के लिए भरे गए फॉर्म में गलतियां सुधार सकेंगे. छात्र जिन्होंने ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर्म भरा है वह अपने एप्लीकेशन फॉर्म में अपने संकाय में बदलाव करने के साथ ही अपनी श्रेणी भी बदलाव कर सकते हैं. इसके अलावा एचपी बोनाफाइड सर्टिफिकेट के साथ ही जिन कॉलेजों में उन्होंने प्रवेश लेने के लिए रूचि दिखाई थी और अगर अब उनमें बदलाव करना चाहते हैं तो इस प्रक्रिया को भी छात्र इस तरह समयावधि तक पूरा कर सकेंगे.
तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया में जिन छात्रों ने बीएड 2019 की प्रवेश परीक्षा दी है वह काउंसलिंग के लिए परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही जिन छात्रों को पहले दो चरणों की काउंसलिंग के दौरान बीएड कोर्स के लिए कॉलेज अलॉट हो चुके हैं और छात्र इन कॉलेजों में किसी तरह का बदलाव करना चाहते हैं तो वह छात्र भी इस प्रक्रिया को तीसरे चरण की काउंसलिंग के दौरान पूरा कर सकते हैं.
एचपीयू की ओर से छात्रों को एक मौका दिया जा रहा है कि वह इस तीसरे चरण की काउंसलिंग अपने कॉलेजों में बदलाव कर सकते हैं और जिन कॉलेजों में रिक्त सीटें रह गईं है उसमें से अपने पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं.
एचपीयू की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिन भी छात्रों को नए कॉलेज अलॉट होंगे और जो छात्र अपने कॉलेज को बदलना यह शिफ्ट करना चाहते हैं वह छात्र तीसरे चरण की काउंसलिंग के लिए आवेदन जरूर करें.
छात्रों को एचपीयू की ओर से सुझाव दिया गया है कि तीसरे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया होने के बाद छात्रों को जो कॉलेज अलॉट किए जाएंगे उसमें छात्रों को अपने प्रवेश को कंफर्म करना आवश्यक होगा. इसके बाद एचपीयू की ओर से काउंसलिंग प्रक्रिया का कोई भी राउंड नहीं करवाया जाएगा और यही अंतिम राउंड काउंसलिंग प्रक्रिया का होगा जिसके तहत सभी छात्रों को बीएड के सत्र 2019-21 के लिए कॉलेज अलॉट कर दिए जाएंगे.