शिमलाः प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने अपनी दिसंबर तक कि सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की है.
राकेश सिंघा का कहना है कि उनका योगदान ठियोग की जनता की देन है. ऐसा योगदान करने के लिए सबको आगे आना होगा. राकेश सिंघा ने कह कि ठियोग के लोगों का सर हमेशा प्रदेश में ऊंचा रहे, इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे.
प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर उन्होंने कहा कि इसके अलावा अभी प्रदेश में कोई और चारा नहीं है, लेकिन इस बीच लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके, इसके लिए सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की जरूरत है.
सिंघा का कहना है कि सरकार समय रहते अगर कोरोना को समझ पाती तो आज स्थिति कुछ और होती. सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान इस पर गौर नहीं किया और आज लोगों को मूलभूत सुविधाओं को देने में सरकार नाकाम साबित हो रही है.
माकपा विधायक ने कहा कि इस आफत से बचने के लिए सरकार को पूरी ताकत लगानी होगी और जो भी व्यक्ति सक्षम है, उसके साथ मिलकर इस आफत से सबको लड़ना चाहिए.
पढ़ेंः सीमा पर रोके 3518 लोगों को जल्द भेजा जा सकता है घर, रैपिड टेस्टिंग किट का इंतजार