ठियोग: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिसमें ठियोग स्कूल के 3 छात्र भी अव्वल रहे. ये सभी छात्र-छात्राएं सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं. माध्यमिक पाठशाला ठियोग बॉयज के छात्र के पीयूष गौतम ने विज्ञान स्ट्रीम में 500 में से 487 (97.4%) अंक लाकर प्रदेश भर में 6ठा स्थान हासिल किया है.
बता दें, पीयूष के पिता लक्ष्मी नारायण सरकारी स्कुल चिखड में अध्यापक हैं, जबकि माता रेखा गौतम गृहणी हैं. पीयूष के पिता नारायण ने बताया कि पीयूष दिन में सात से आठ घंटे पढ़ाई करता था और निजी संस्थान में ट्यूशन लेता था. आजकल पीयूष शिमला में जेईमेंस की तैयारी में जुटा हुआ है.
कला स्ट्रीम में दीपिका का आठवां रैंक: उच्च माध्यमिक पाठशाला ठियोग गर्ल्स स्कूल में पढने वाली दीपिका शर्मा ने कला स्ट्रीम में 479 अंक 95.8% लेकर प्रदेश भर में आठवां रैंक हासिल किया है. दीपिका के पिता प्यारे लाल किसान हैं और माता गीता देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता. दीपिका अपनी बहनों के साथ ठियोग में कमरा लेकर तीन से चार घंटा पढ़ाई करती थी. इस सफलता का श्रेय दीपिका ने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. वही दीपिका के पिता ने भी अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की. साथ ही दीपिका के स्कूल और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया.
25 सालों से इस अवसर का था इंतजार: ठियोग गर्ल्स स्कूल की तमन्ना चंदेल ने कला स्ट्रीम में 477 (95.4% ) अंक लेकर प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है. तमन्ना के पिता कंवर सिंह लाफु घाटी में किराना की दुकान चलाते हैं. जबकि माता पूनम कंवर गृहणी हैं. बेटी की सफलता पर माता पूनम को गर्व है. उन्होंने कहा बेटी की सफलता का श्रेय शिक्षकों को दिया है. स्कुल के प्रधानाचार्य लेखराज भारद्वाज ने भी बेहतर प्रदर्शन करने पर छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने कहा वे पिछले 25 सालों से इस अवसर का इंतजार कर रहे थे कि उनके स्कूल का छात्र अच्छा मुकाम हासिल करें, जो अब पूरा हुआ है. इस अवसर पर उन्होंने सभी शिक्षकों को भी बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: HP Board 12TH RESULT: सिरमौर में बेटियों की सफलता का डंका, प्रदेशभर में 8 छात्रों ने पाया मेरिट में स्थान