ETV Bharat / state

रामपुर के कावबील में चोर में मंदिर से चुराई देव प्रतिमाएं, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले - कावबील में चोरों में मंदिर से चुराई देव प्रतिमाएं

शिमला जिला के रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत कावबील के स्थानीय देवता के मंदिर में चौरी का एक मामला सामने आया (Theft in temple in Kavbeel of Rampur) है. जहां चोर मंदिर में रखी अष्टधातु और अन्य धातुओं से बनी 9 देव प्रतिमाओं (मोहरों) को चुरा ले गया. साथ ही चांदी की देव छड़ों और अन्य कीमती सामान पर भी हाथ साफ कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने चोर से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया...

कावबील में चोर में मंदिर से चुराई देव प्रतिमाएं
कावबील में चोर में मंदिर से चुराई देव प्रतिमाएं
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 11:39 AM IST

Updated : Jul 1, 2022, 12:29 PM IST

रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत कावबील के स्थानीय देवता के मंदिर में चौरी का एक मामला सामने आया (Theft in temple in Kavbeel of Rampur) है. ग्राम पंचायत काव बील मंदिर में चोर ने रात करीब 12:30 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं चोरी की घटना का पूरा वाकया मंदिर के गर्भगृह में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि चोर रात करीब 12:30 बजे चोर मंदिर में घुसा और गर्भगृह में रखी अष्टधातु और अन्य धातुओं से बनी 9 देव प्रतिमाओं (मोहरों) को एक चादर में लपेट लिया. साथ ही चांदी की देव छड़ों और अन्य कीमती सामान को भी चुरा ले गया.

इस बात से अनजान कि सीसीटीवी कैमरा में चोर की सारी हरकतों को कैद हो गई हैं. इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी, तो ग्रामीण तुरंत हरकत में आए और सीसीटीवी के जरिए चोर की तलाश शुरू की. जिसके बाद ग्रामीणों ने कटोलू के समीप चोर को धर दबोचा. ग्रमीणों ने इस चोर की खूब खातिरदारी भी की और पकड़ कर मंदिर ले आए. बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और थाना झाकड़ी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पुछताच की.

कावबील में चोर में मंदिर से चुराई देव प्रतिमाएं.

जानकारी देते हुए एडिशनल एसएचओ थाना झाकड़ी ईश्वर (Jhakri police station) ने बताया कि अभी चोर से पूछताछ की जा रही है. चोर नेपाल का रहने वाला है और इसका मेडिकल भी करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि चोर से सारा सामान बरामद कर लिया गया है और आगामी पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम शिमला के सैहब सोसायटी कार्यालय में चोरी, चोर CCTV में कैद

रामपुर: शिमला जिला के रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत कावबील के स्थानीय देवता के मंदिर में चौरी का एक मामला सामने आया (Theft in temple in Kavbeel of Rampur) है. ग्राम पंचायत काव बील मंदिर में चोर ने रात करीब 12:30 बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं चोरी की घटना का पूरा वाकया मंदिर के गर्भगृह में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि चोर रात करीब 12:30 बजे चोर मंदिर में घुसा और गर्भगृह में रखी अष्टधातु और अन्य धातुओं से बनी 9 देव प्रतिमाओं (मोहरों) को एक चादर में लपेट लिया. साथ ही चांदी की देव छड़ों और अन्य कीमती सामान को भी चुरा ले गया.

इस बात से अनजान कि सीसीटीवी कैमरा में चोर की सारी हरकतों को कैद हो गई हैं. इस बात की भनक जब ग्रामीणों को लगी, तो ग्रामीण तुरंत हरकत में आए और सीसीटीवी के जरिए चोर की तलाश शुरू की. जिसके बाद ग्रामीणों ने कटोलू के समीप चोर को धर दबोचा. ग्रमीणों ने इस चोर की खूब खातिरदारी भी की और पकड़ कर मंदिर ले आए. बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और थाना झाकड़ी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पुछताच की.

कावबील में चोर में मंदिर से चुराई देव प्रतिमाएं.

जानकारी देते हुए एडिशनल एसएचओ थाना झाकड़ी ईश्वर (Jhakri police station) ने बताया कि अभी चोर से पूछताछ की जा रही है. चोर नेपाल का रहने वाला है और इसका मेडिकल भी करवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि चोर से सारा सामान बरामद कर लिया गया है और आगामी पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें: नगर निगम शिमला के सैहब सोसायटी कार्यालय में चोरी, चोर CCTV में कैद

Last Updated : Jul 1, 2022, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.