ETV Bharat / state

Shimla News: टुटू के शिवनगर में घर में चोरी, छानबीन में जुटी पुलिस

राजधानी शिमला के उप नगर टुटू में बंद घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवरात उड़ा लिए हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

shimla Crime News
टुटू के शिवनगर में बंद घर में चोरी
author img

By

Published : Jun 7, 2023, 9:45 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 4:57 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में चोरी का मामला सामने आया है. घटना उप नगर टुटू की है. जहां चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर कमरे में रखे नकदी सहित चांदी व सोने की ज्वैलरी उड़ा ले गए. दरअसल, घर की मालकिन आर्ट ऑफ लिविंग के शिविर में भाग लेने बनूटी गई हुई थी. रात को जब वह वापस लौटी तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला. जिसके बाद पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी है. वहीं, पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों के बयान दर्ज किए हैं.

देर रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम: पुलिस को दी शिकायत में ऊषा किरण ने बताया कि वह आर्ट ऑफ लिविंग संस्था में टीचर हैं. उनका शिवनगर में अपना घर है. उनके पति अमृतसर में नौकरी करते हैं जबकि बेटा चंडीगढ़ में नौकरी करता है. पहले वे लोग यहीं रहते थे. लेकिन अब वे कभी कभार यहां पर आती है. उन्होंने कहा कि बनूटी में आर्ट ऑफ लिविंग का शिविर चला रहा है. वे वहां पर गई थी. जब वापस आई तो अंदर देखा तो दरवाजा टूटा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने कहा कि पड़ोस में नए लोग रहने आए हैं. इसलिए वे उन्हें भी अच्छी तरह से नहीं जानती. पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने बताया कि बीते रात के समय यहां पर बाइक पर दो लोग आए थे. उन्होंने दरवाजा तोड़ा व काफी देर तक वह अंदर ही रहे.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है पुलिस: फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पता चला है कि चोर मेन गेट से अंदर घुसे थे जबकि बाहर निकलने के लिए दूसरे दरवाजे का इस्तेमाल किया.पुलिस पड़ोसियों के ब्यान के आधार पर अब टुटू चौक और कैंची मोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि कुछ सुराग हाथ लग सके. पुलिस का दावा है कि जल्द ही शातिरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार, वारदात से पहले हटाता था स्कूटी की नंबर प्लेट

शिमला: राजधानी शिमला में चोरी का मामला सामने आया है. घटना उप नगर टुटू की है. जहां चोरों ने घर का दरवाजा तोड़कर कमरे में रखे नकदी सहित चांदी व सोने की ज्वैलरी उड़ा ले गए. दरअसल, घर की मालकिन आर्ट ऑफ लिविंग के शिविर में भाग लेने बनूटी गई हुई थी. रात को जब वह वापस लौटी तो उन्हें चोरी की घटना का पता चला. जिसके बाद पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी दी है. वहीं, पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर लोगों के बयान दर्ज किए हैं.

देर रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम: पुलिस को दी शिकायत में ऊषा किरण ने बताया कि वह आर्ट ऑफ लिविंग संस्था में टीचर हैं. उनका शिवनगर में अपना घर है. उनके पति अमृतसर में नौकरी करते हैं जबकि बेटा चंडीगढ़ में नौकरी करता है. पहले वे लोग यहीं रहते थे. लेकिन अब वे कभी कभार यहां पर आती है. उन्होंने कहा कि बनूटी में आर्ट ऑफ लिविंग का शिविर चला रहा है. वे वहां पर गई थी. जब वापस आई तो अंदर देखा तो दरवाजा टूटा था और सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने कहा कि पड़ोस में नए लोग रहने आए हैं. इसलिए वे उन्हें भी अच्छी तरह से नहीं जानती. पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने बताया कि बीते रात के समय यहां पर बाइक पर दो लोग आए थे. उन्होंने दरवाजा तोड़ा व काफी देर तक वह अंदर ही रहे.

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है पुलिस: फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पता चला है कि चोर मेन गेट से अंदर घुसे थे जबकि बाहर निकलने के लिए दूसरे दरवाजे का इस्तेमाल किया.पुलिस पड़ोसियों के ब्यान के आधार पर अब टुटू चौक और कैंची मोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है ताकि कुछ सुराग हाथ लग सके. पुलिस का दावा है कि जल्द ही शातिरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में शातिर चेन स्नेचर गिरफ्तार, वारदात से पहले हटाता था स्कूटी की नंबर प्लेट

Last Updated : Jun 8, 2023, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.