शिमला: हिमाचल प्रदेश में तीन दिन की राहत के बाद मौसम फिर करवट बदलेगा. मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश में फिर बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 29 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
विभाग ने 24 और 25 अगस्त को प्रदेश के मध्य पर्वतीय और मैदानी इलाकों में ज्यादा बारिश होने की संभावन जताई है. वहीं, आने वाले 26 और 27 अगस्त को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है जिनमें शिमला, कुल्लू, चंबा, मंडी, सोलन और सिरमौर आदि क्षेत्र शामिल हैं.
28 और 29 अगस्त को प्रदेश में हल्की बारिश होगी. शुक्रवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रो में हल्की बारिश हुई. राजधानी शिमला में दोहपर के बाद हल्की बूंदाबांदी हुई है. बता दें कि प्रदेश में शुक्रवार को कुल 455 सड़के अवरुद्ध रही. ज्यादतर क्षेत्रो में हल्की बूंदाबांदी रही लेकिन प्रदेश में भुसंख्लन का आलम जारी रहा जिससे सड़कों पर मलबा गिरने से कई जगाहों पर यातायात ठप्प रहा.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि शनिवार से मौसम करवट बदेलगा और इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी. प्रदेश में 29 अगस्त तक मौसम ख़राब बना रहेगा. प्रदेश में जुलाई में यहां सामान्य से 22 फीसदी कम बारिश हुई थी.
वहीं, अगस्त में सामान्य से 38 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. बिलासपुर में अगस्त में सामान्य से 117 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. कुल्लू में 93 फीसदी, हमीरपुर में 70 फीसदी, ऊना में 62, शिमला में 60, सोलन में 18 फीसदी, मंडी में 22 फीसदी और लाहौल स्पीति में सामान्य से 14 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.