ETV Bharat / state

महिला हेड कॉन्स्टेबल छेड़छाड़ मामले में आरोपी अधिकारी को किया जाए बर्खास्त: फालमा चौहान - पुलिस महानिदेशक को एक शिकायत पत्र सौंपा

हेड कॉन्स्टेबल के उत्पीड़न मामले पर जनवादी महिला समिति ने आरोपी अधिकारी को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग की है. महिला जनवादी समिति ने इस बारे में पुलिस महानिदेशक को एक शिकायत पत्र सौंपा है. समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान ने आरोपी अधिकारी को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग की है.

photo
फोटो
author img

By

Published : May 16, 2021, 4:10 PM IST

शिमलाः हेड कॉन्स्टेबल के उत्पीड़न मामले पर जनवादी महिला समिति ने आरोपी अधिकारी को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग की है. महिला जनवादी समिति ने इस बारे में पुलिस महानिदेशक को एक शिकायत पत्र सौंपा है. समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान ने आरोपी अधिकारी को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग की है. फालमा चौहान ने पुलिस निदेशक से मांग की है कि इस मामले में कमेटी का गठन किया जाए. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान

जनवादी महिला समिति ने कहा कि पुलिस विभाग में इस तरह महिला उत्पीड़न होना महकमे की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता हैं. जिस अधिकारी पर आरोप लगे हैं, वह खुद महिला उत्पीड़न कमेटी का चेयरमैन था. ऐसे में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं. जनवादी महिला समिति का कहना है कि इस तरह के अधिकारी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसे में पुलिस निदेशक को आरोपी आला अधिकारी को जल्द से जल्द से बर्खास्त करना चाहिए.

कई अन्य मामले भी लंबित

जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान ने कहा कि पुलिस निदेशालय में छेड़छाड़ और उत्पीड़न के ऐसे कई मामलों की फाइल लटकी पड़ी हुई है. इसकी जांच के लिए कमेटी तो बनाई गई, लेकिन वह कमेटी सक्रिय रूप से काम नहीं कर रही है. पुलिस को चाहिए कि तमाम मामलों की जांच की जाए, ताकि सभी को न्याय मिल सके.

आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे अधिकारी

महिला हेड कॉन्स्टेबल के उत्पीड़न मामले में अभी तक पुलिस के सभी आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. मामला पुलिस विभाग से जुड़े होने के कारण अब तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच कालका-शिमला हाईवे पर मृत मिले 150 मुर्गे

शिमलाः हेड कॉन्स्टेबल के उत्पीड़न मामले पर जनवादी महिला समिति ने आरोपी अधिकारी को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग की है. महिला जनवादी समिति ने इस बारे में पुलिस महानिदेशक को एक शिकायत पत्र सौंपा है. समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान ने आरोपी अधिकारी को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग की है. फालमा चौहान ने पुलिस निदेशक से मांग की है कि इस मामले में कमेटी का गठन किया जाए. उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान

जनवादी महिला समिति ने कहा कि पुलिस विभाग में इस तरह महिला उत्पीड़न होना महकमे की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े करता हैं. जिस अधिकारी पर आरोप लगे हैं, वह खुद महिला उत्पीड़न कमेटी का चेयरमैन था. ऐसे में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं. जनवादी महिला समिति का कहना है कि इस तरह के अधिकारी को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. ऐसे में पुलिस निदेशक को आरोपी आला अधिकारी को जल्द से जल्द से बर्खास्त करना चाहिए.

कई अन्य मामले भी लंबित

जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव फालमा चौहान ने कहा कि पुलिस निदेशालय में छेड़छाड़ और उत्पीड़न के ऐसे कई मामलों की फाइल लटकी पड़ी हुई है. इसकी जांच के लिए कमेटी तो बनाई गई, लेकिन वह कमेटी सक्रिय रूप से काम नहीं कर रही है. पुलिस को चाहिए कि तमाम मामलों की जांच की जाए, ताकि सभी को न्याय मिल सके.

आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे अधिकारी

महिला हेड कॉन्स्टेबल के उत्पीड़न मामले में अभी तक पुलिस के सभी आला अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. मामला पुलिस विभाग से जुड़े होने के कारण अब तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच कालका-शिमला हाईवे पर मृत मिले 150 मुर्गे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.