ETV Bharat / state

DDU अस्पताल फिर बन सकता है कोविड केयर सेंटर, सरकार को भेजा प्रस्ताव

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 8:38 PM IST

डीसी शिमला आदित्य नेगी का कहना है कि जिला में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल को दोबारा से कोविड केयर सेंटर बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है, ताकि कोरोना के मामले बढ़ने पर यहां मरीजों का इलाज किया जा सके.

DDU shimla
DDU shimla

शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी हैं. जिला में हर रोज 30 से 40 मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब दोबारा से शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाने पर विचार कर रही है.

अब डीडीयू में है ऑक्सीजन प्लांट

डीसी शिमला आदित्य नेगी ने इस संबंध में कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है और दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल को दोबारा से कोविड सेंटर बनाने का आग्रह किया गया है, ताकि कोरोना के मामले बढ़ने पर यहां मरीजों का इलाज किया जा सके.अब दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगा दिया है. ऐसे में यहां पर कोविड मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी. ऐसे में अब दोबारा से दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ओपीडी बंद हो सकती है.

वीडियो.

होटल कारोबारी को रखें इस बात का ध्यान

वहीं, डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में पर्यटकों को जागरूक करने का पर्यटन विभाग को निर्देश दिए हैं और खासकर होटलियर्स को पर्यटकों को होटल से बाहर निकलने पर मास्क पहनने सहित अन्य नियमों का पालन करवाने को कहा गया है. उन्होंने लोगों से भी अपील कते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिना वजह घरों से बाहर ना निकलें और कोविड-19 नियमों का पूरी तरह से पालन करें. इसके अलावा होटलों में यदि किसी तरह के नियमों की अनदेखी की जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कंट्रोल रूम से जोड़े जाएंगे परीक्षा केंद्र के CCTV: डॉ. सोनी

शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी हैं. जिला में हर रोज 30 से 40 मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब दोबारा से शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाने पर विचार कर रही है.

अब डीडीयू में है ऑक्सीजन प्लांट

डीसी शिमला आदित्य नेगी ने इस संबंध में कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है और दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल को दोबारा से कोविड सेंटर बनाने का आग्रह किया गया है, ताकि कोरोना के मामले बढ़ने पर यहां मरीजों का इलाज किया जा सके.अब दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगा दिया है. ऐसे में यहां पर कोविड मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी. ऐसे में अब दोबारा से दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ओपीडी बंद हो सकती है.

वीडियो.

होटल कारोबारी को रखें इस बात का ध्यान

वहीं, डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि जिला में पर्यटकों को जागरूक करने का पर्यटन विभाग को निर्देश दिए हैं और खासकर होटलियर्स को पर्यटकों को होटल से बाहर निकलने पर मास्क पहनने सहित अन्य नियमों का पालन करवाने को कहा गया है. उन्होंने लोगों से भी अपील कते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिना वजह घरों से बाहर ना निकलें और कोविड-19 नियमों का पूरी तरह से पालन करें. इसके अलावा होटलों में यदि किसी तरह के नियमों की अनदेखी की जाती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कंट्रोल रूम से जोड़े जाएंगे परीक्षा केंद्र के CCTV: डॉ. सोनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.