शिमलाः भाजपा प्रदेश प्रभारी तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पर लगातार गलत बयानबाजी से राहुल गांधी का राजनीतिक कद बहुत नीचे गिर गया. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि कांग्रेस को मजबूरन प्रियंका गांधी को मैदान में उतारना पड़ा, लेकिन वो भी फेल हो गई.
दरअसल राहुल गांधी ने सोलन रैली में कहा कि नोटबंदी का फैसला लेते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पूरी कैबिनेट को प्रधानमंत्री आवास में ताले के अंदर बंद कर दिया था. उसके बाद ही जनता के सामने आकर नोटबंदी की घोषणा की. राहुल गांधी ने कहा कि जिन लाल कृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी को राजनीति सिखाई आज उन्हीं आडवाणी का मोदी घोर अपमान कर रहे हैं.
पढ़ेंः ईटीवी भारत से राहुल गांधी ने कहा- 'पीएम मोदी जहां जाएंगे नफरत फैलाएंगे'
रावत ने कहा कि देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी की सरकारी से खुश है और 23 मई को एक बार फिर से देश में मोदी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि एनडीए की 300 से अधिक सीटें आएगी.