शिमला: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि प्रदेश महिला मोर्चा कोरोना पॉजिटिव परिवारों की सहायता के लिए प्रयास करेगा. सुरेश कश्यप ने महिला मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रदेश में स्थिति चिंतजनक बनी हुई है. जिन परिवारों के सभी सदस्य पॉजिटिव हैं या फिर आइसोलेशन में हैं, उनको ज्यादा दिक्कतें हो रही हैं.
कोरोना के खिलाफ सक्रिय महिला मोर्चा
महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए सुरेश कश्यप ने कहा कि दूसरी लहर से बचाव के लिए हमें अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि संगठन की सेवा फेज-2 का कार्य बीजेपी द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है. इसमें महिला मोर्चा की अग्रिम भूमिका रहने वाली है.
फेस कवर बनाकर बांटेगा महिला मोर्चा
कश्यप ने कहा कि जिस प्रकार से फेज-1 में महिला मोर्चा ने 55 लाख से अधिक मास्क बनाकर वितरित किए थे और भारत में एक उदाहरण के रूप में उभर कर सामने आई थीं, उसी प्रकार फेज-2 में भी महिला मोर्चा अधिक से अधिक संख्या में फेस कवर बनाकर वितरित करेगा. इस कार्य में 2017 के प्रत्याशी, चुने हुए प्रतिनिधि, सरकार में चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन एवं बीजेपी के पदाधिकारी महिला मोर्चा का सहयोग करेंगे.
महिला मोर्चा ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
कश्यप ने बताया कि इस बार भी बीजेपी भोजन, दवाई, सेनिटाइजर वितरण का कार्य विशेष रूप से करेगी. जिन परिवारों के सभी सदस्य कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं, उनकी सेवा में बीजेपी अग्रिम भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा ने 17 हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं जिनके जरिए कोविड-19 महामारी को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर! चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट बंद, श्रद्धालु सीढ़ियों पर टेक रहे माथा