रामपुर: बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने नारकंडा और कुमारसैन की विभिन्न पंचायतों में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का पांच साल का कार्यकाल बेदाग रहा है. उन्होंने कहा कि पूरा देश नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना चाहता है.
वहीं, विधायक राकेश सिंघा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा प्रदेश के जिस क्षेत्र में बीजेपी का विधायक नहीं है वहां विकास कार्य नहीं हो रहा. सुरेश कश्यप ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे इस क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान देंगे. सुरेश कश्यप ने कहा कि मोदी राज में देश तेज गति से तरक्की कर रहा है. केंद्र सरकार के पांच साल के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग का समान रूप से विकास हुआ है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार को सत्ता में लाने की अपील की