शिमला: जयराम सरकार के कार्यकाल के दो साल पूरा होने पर 27 दिसंबर को रिज मैदान पर रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में देश के गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे. मैगा रैली को लेकर नगर निगम शिमला शहर की सफाई में जुट गया है.
रविवार को संजौली वार्ड में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सफाई अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल और उप महापौर शैलेन्द्र चौहान भी मौजूद रहे. नगर निगम शिमला के तहत सभी वार्डों में 27 दिसंबर 2019 तक प्रदेश सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में निगम शिमला शहर में सफाई अभियान पूर्ण करेगा.
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्वच्छता अभियान के साथ-साथ प्रत्येक वार्ड में नागरिकता संशोधन कानून के संबंध में लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाकर जागरूक किया जाएगा. उन्होंने 27 दिसंबर को ऐतिहासिक रिज मैदान पर होने वाली रैली के लिए अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने की अपील की है.