शिमला: जयराम सरकार फिर से कर्ज लेने जा रही है. इस बार एक हजार करोड़ का सरकार कर्ज ले रही है. सरकार के कर्ज लेने पर विपक्ष हमलावर हो गया है और सरकार को अपने खर्चों पर लगाम लगाने की नसीहत दी है.
कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय साल में दो तीन बार कर्ज लेने पर बीजेपी जमकर हल्ला करती थी. वहीं, अब बीजेपी की सरकार हर महीने कर्ज ले रही है और प्रदेश के हर बच्चे को कर्ज के बोझ तले दबा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के इसी तरह से कर्ज लेने पर भविष्य में हिमाचल के सामने बहुत बड़ी चुनौती खड़ी हो सकती है.
कांग्रेस विधायक सुक्खू ने कहा कि सरकार कर्ज लेने के बजाय अपने खर्चे कम करें, तभी प्रदेश कर्ज के बोझ से बच सकता है. बता दें कि जयराम सरकार ने एक हजार करोड़ के कर्ज के लिए आवेदन लिया है. सरकार ने इसी साल जनवरी में दो बार कर्ज लिया, जबकि फरवरी के शुरू में ही 500 करोड़ का कर्ज सरकार ले चुकी है.
वहीं, एक बार फिर सरकार कर्ज लेने जा रही है. ऐसे में अब इस वित्त वर्ष में सरकार और कर्ज नहीं ले सकेगी. सरकार की कर्ज लेने की सीमा भी खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने 6 और ब्लॉक अध्यक्षों को दी तैनाती, 15 दिन में कार्यकारिणी गठन के निर्देश