शिमला: देश भर में उल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. वहीं, राजधानी शिमला के मशहूर स्कूल पोर्टमोर की 11 छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र की कलाई पर राखी बांध कर बधाई दी.
पोर्टमोर स्कूल की छात्राओं के लिए वह सुनहरे व यादगार क्षण थे जब उन्हें राजभवन शिमला जाने का मौका मिला. राज्यपाल ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया व गिफ्ट भी भेंट किए.
इस अवसर पर राज्यपाल ने रक्षा बंधन की बधाई देते हुए कहा कि जो भाव बहनों के माध्यम से पैदा होता है, वह समाज को दिशा प्रदान करता है और उसी से ही विश्व बंधुत्व की भावना जागृत होती है. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर्व का बहुत महत्व है.
उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम उन्हें पता चला कि हिमाचल की कुछ बहनें हमारे वीर सैनिकों को रक्षासूत बांधकर यह पर्व मना रही हैं और उन्हें आश्वस्त करना चाहती हैं कि वे उनके साथ हैं. सबकी शक्ति उनमें निहित है और वह चाहती हैं कि उस शक्ति से दुश्मनों का नाशकर कर उनकी सुरक्षा करें.
ये भी पढ़ें: इस राखी दें अपनी बहन को वित्तीय सुरक्षा का उपहार
राज्यपाल ने कहा कि रक्षाबंधन ऐसे दिवस पर आया है, जब देश का नया स्वरूप देखने को मिला है. एक राष्ट्र और एक संविधान की परिकल्पना साकार हुई है और यह एहसास कराने की कोशिश की गई है कि हम सब एक हैं. इसलिए रक्षा बंधन का पर्व ऐसे मौके पर आया जब सबको एकता का संदेश देकर स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 73वें स्वतंत्रता दिवस- लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
उन्होंने आशा व्यक्त की कि हम इस पावन अवसर पर शपथ लें कि एक-दूसरे को उन्नत करने में सहयोगी बनेंगे और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे बढ़ाएंगे ताकि यह प्रदेश स्वाभिमानी व स्वावलंबी बनने की दिशा में अग्रसर हो सके. इस अवसर पर छात्राओं ने राज्यपाल के साथ विचार भी साझा किए.