ETV Bharat / state

दूसरी कक्षा की बच्ची ने गश्त कर रही पुलिस को किया विश, भेंट की अपने हाथों से बनाई पेटिंग - hand made painting gifted to police

न्यू शिमला में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली अवनी गुलेरिया ने सड़क पर आकर गश्त कर रहे पुलिस जवानों को विश करती है और उन्हें कोरोना से बचाव के बारे में खुद से बनाई गई पेंटिंग गिफ्ट के तौर पर देती है. एसएचओ ने बताया कि इस वाक्या ने हमारी आंखो व दिल में भी वही उत्साह व जोश भर दिया जो अक्सर कई बार समाज में पुलिस के प्रति नकारात्मक व्यवहार देखने पर कहीं खो जाता है.

लॉकडाउन में तैनात पुलिस कर्मियों को अवनी ने हाथ से बनी पेंटिंग भेट कर किया धन्यवाद.
लॉकडाउन में तैनात पुलिस कर्मियों को अवनी ने हाथ से बनी पेंटिंग भेट कर किया धन्यवाद.
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 9:22 PM IST

शिमलाः कोरोना से जंग में नन्हे बच्चे भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं. वह अपने स्तर पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए आगे आने लगे हैं.

ऐसा ही एक पहल राजधानी के उपनगर न्यू शिमला में रहने वाली अवनी गुलेरिया ने की है. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली अवनी गुलेरिया ने सड़क पर आकर गश्त कर रहे पुलिस जवानों को विश करती है और उन्हें कोरोना से बचाव के बारे में खुद से बनाई गई पेंटिंग गिफ्ट के तौर पर देती है.

इस संबंध में एसएचओ न्यू शिमला लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान जैसे ही हम सैक्टर तीन न्यू शिमला से वापिस आ रहे थे, तो सड़क किनारे एक नन्ही सी बच्ची अपने पिता के साथ हाथ में एक पेंटिग लिए खड़ी थी. जैसे ही हम उनके पास पहुंचे तो बच्ची ने हमे विश किया और एक बेहद सुंदर पेंटिंग देकर पुलिस का शुक्रिया अदा किया.

खास बात यह है कि अवनी ने यह पेंटिग खुद बनाई है. पेंटिग में पुलिस का धन्यवाद करते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में रहने व मास्क सेनिटाइजर का प्रयोग करने बारे संदेश दिया है. एसएचओ ने बताया कि अन्य दिनों में भी जब भी इनके घर के सामने से हमारी पुलिस की गाड़ी से गुजरती है, तो यह बच्ची हमेशा अपने घर से हाथ उठाकर अभिवादन करती है.

इस वाक्या ने हमारी आंखो व दिल में भी वही उत्साह व जोश भर दिया, जो अक्सर कई बार समाज में पुलिस के प्रति नकारात्मक व्यवहार देखने पर कहीं खो जाता है. पुलिस के प्रति इस नन्ही सी बच्ची के मन में जो सम्मान है, वह वह प्रत्येक आम जन में सम्मान बना रहे. इसके लिए हमारी पुलिस थाना न्यू शिमला टीम निर्भय, निष्पक्षता व सत्यनिष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए कृतसंकल्प है.

एसएचओ ने कहा कि पुलिस थाना न्यू शिमला की टीम अवनी की ओर से पुलिस को दिए सम्मान के लिए उनके माता पिता का धन्यवाद करती है.

पढ़ेंः ऑनलाइन स्टडी पर अभिभावकों ने उठाए सवाल, बोले- निजी स्कूलों ने फीस वसूलने के लिए अपनाया नया हथकंडा

शिमलाः कोरोना से जंग में नन्हे बच्चे भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं. वह अपने स्तर पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए आगे आने लगे हैं.

ऐसा ही एक पहल राजधानी के उपनगर न्यू शिमला में रहने वाली अवनी गुलेरिया ने की है. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली अवनी गुलेरिया ने सड़क पर आकर गश्त कर रहे पुलिस जवानों को विश करती है और उन्हें कोरोना से बचाव के बारे में खुद से बनाई गई पेंटिंग गिफ्ट के तौर पर देती है.

इस संबंध में एसएचओ न्यू शिमला लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान जैसे ही हम सैक्टर तीन न्यू शिमला से वापिस आ रहे थे, तो सड़क किनारे एक नन्ही सी बच्ची अपने पिता के साथ हाथ में एक पेंटिग लिए खड़ी थी. जैसे ही हम उनके पास पहुंचे तो बच्ची ने हमे विश किया और एक बेहद सुंदर पेंटिंग देकर पुलिस का शुक्रिया अदा किया.

खास बात यह है कि अवनी ने यह पेंटिग खुद बनाई है. पेंटिग में पुलिस का धन्यवाद करते हुए कोरोना वायरस से बचने के लिए घर में रहने व मास्क सेनिटाइजर का प्रयोग करने बारे संदेश दिया है. एसएचओ ने बताया कि अन्य दिनों में भी जब भी इनके घर के सामने से हमारी पुलिस की गाड़ी से गुजरती है, तो यह बच्ची हमेशा अपने घर से हाथ उठाकर अभिवादन करती है.

इस वाक्या ने हमारी आंखो व दिल में भी वही उत्साह व जोश भर दिया, जो अक्सर कई बार समाज में पुलिस के प्रति नकारात्मक व्यवहार देखने पर कहीं खो जाता है. पुलिस के प्रति इस नन्ही सी बच्ची के मन में जो सम्मान है, वह वह प्रत्येक आम जन में सम्मान बना रहे. इसके लिए हमारी पुलिस थाना न्यू शिमला टीम निर्भय, निष्पक्षता व सत्यनिष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए कृतसंकल्प है.

एसएचओ ने कहा कि पुलिस थाना न्यू शिमला की टीम अवनी की ओर से पुलिस को दिए सम्मान के लिए उनके माता पिता का धन्यवाद करती है.

पढ़ेंः ऑनलाइन स्टडी पर अभिभावकों ने उठाए सवाल, बोले- निजी स्कूलों ने फीस वसूलने के लिए अपनाया नया हथकंडा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.