ETV Bharat / state

हिमाचल में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी! जानिए इस 'जंग' से लड़ने के लिए सरकार की क्या है तैयारी

कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं जबकि स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा अधिक है. राहत की बात ये है कि कोरोना कर्फ्यू के कारण प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नए मामले कम आ रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. ये जानना बेहद जरूरी है आखिर प्रदेश में कोरोना को मात देने के लिए कैसी तैयारी है. इसके साथ ही आखिर सूबे में कितने बेड और वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 10:11 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 10:41 PM IST

शिमला: कोरोना कर्फ्यू लगने के तीन हफ्तों के बाद कोविड संक्रमितों के आंकड़ें में कमी आई है. प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. इसके साथ ही सोमवार को मौत के आंकड़ों में भारी गिरावट आई थी. मौत के आंकड़ों में गिरावट आने से सरकार और प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि मंगलवार को 24 घंटे में 38 लोगों की मौत हुई है. मौत के ये आंकड़ा सोमवार से 16 अधिक है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.

5 हजार बेड उपलब्ध

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,635 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 294 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में मंगलवार को (1 जून) को 45 से 60 वर्ष के 5,234 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 36 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,589 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 45 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 9,51,442 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,459 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,25,012 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,491 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

2,097 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

921 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 89 हजार 465 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 2,097 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,165 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 75 हजार 657 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 6 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

कुल 19,35,704 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 19,35,704 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17,43,195 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1,258 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

दुर्गम क्षेत्रों में जीवन धारा के माध्यम से किए जा रहे हैं कोरोना टेस्ट

प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 से निपटने के लिए दूर-दराज के क्षेत्र के लोगों को जीवन-धारा के माध्यम से रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है. ऐसे क्षेत्रों के लोगों को उनके घर-द्वार पर कोविड संबंधी सेवाएं प्रदान करने के लिए जीवन धारा मेडिकल मोबाइल यूनिट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

7 जिलों में 10 मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से टेस्टिंग

एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने कहा कि जीवन धारा के अंतर्गत की जा रही टेस्टिंग में अब तक प्रदेश के 7 जिलों में 10 मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से 5267 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 543 मामले कोविड पाॅजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंडी जिले में किए गए 1398 टेस्ट में 66, कांगड़ा में 1137 में 218, शिमला में 912 में 98, कुल्लू में 672 में 47, सोलन में 534 में 27, चंबा में 318 में 67 और जिला सिरमौर में 296 में 20 मामले पाॅजिटिव पाए गए हैं. जीवन धारा के माध्यम से किए जा रहे टेस्ट में पॉजिटिविटी दर 10.3 प्रतिशत हैं.

कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के लिए शुरू की गई ये मुहिम

उन्होंने कहा कि दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की कोविड टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए जीवन धारा के माध्यम से सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि समय पर कोविड के मामलों का पता लगा कर उनका उपचार सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना के जख्म: अकेले मई महीने में ही गई 1643 की जान, मार्च 2020 से अप्रैल 2021 तक हुई थी 1484 की मौत

ये भी पढ़ें: कोरोना के हल्के लक्षणों वाले लोग भी करवाएं टेस्ट, ऐसे लोगों की लापरवाही से अधिक फैल रहा संक्रमणः CM

शिमला: कोरोना कर्फ्यू लगने के तीन हफ्तों के बाद कोविड संक्रमितों के आंकड़ें में कमी आई है. प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. इसके साथ ही सोमवार को मौत के आंकड़ों में भारी गिरावट आई थी. मौत के आंकड़ों में गिरावट आने से सरकार और प्रशासन ने राहत की सांस ली है. हालांकि मंगलवार को 24 घंटे में 38 लोगों की मौत हुई है. मौत के ये आंकड़ा सोमवार से 16 अधिक है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद प्रदेश में कोरोना के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिले के अधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर हालात का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना न भूलें.

5 हजार बेड उपलब्ध

हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,635 बेड ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 294 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. समाज सेवी संस्थाएं प्रदेश के अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों के साथ-साथ मरीजों के लिए खाना भी उपलब्ध करवा रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.

medical facility in himachal pradesh
हिमाचल में मेडिकल सुविधाएं

हिमाचल में वैक्सीनेशन

प्रदेश में मंगलवार को (1 जून) को 45 से 60 वर्ष के 5,234 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 36 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई. वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1,589 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 45 व्यक्ति को दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश में अभी तक 45 से 60 वर्ष के 9,51,442 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई है, जबकि 70,459 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के 7,25,012 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज अब तक दी जा चुकी है, जबकि 2,54,491 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

corona vaccination in himachal pradesh
हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन.

2,097 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

921 नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 89 हजार 465 पर जा पहुंचा है. मंगलवार को 2,097 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 3,165 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 75 हजार 657 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 6 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

corona cases in himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले.

कुल 19,35,704 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 19,35,704 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17,43,195 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1,258 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

दुर्गम क्षेत्रों में जीवन धारा के माध्यम से किए जा रहे हैं कोरोना टेस्ट

प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 से निपटने के लिए दूर-दराज के क्षेत्र के लोगों को जीवन-धारा के माध्यम से रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है. ऐसे क्षेत्रों के लोगों को उनके घर-द्वार पर कोविड संबंधी सेवाएं प्रदान करने के लिए जीवन धारा मेडिकल मोबाइल यूनिट महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

7 जिलों में 10 मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से टेस्टिंग

एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने कहा कि जीवन धारा के अंतर्गत की जा रही टेस्टिंग में अब तक प्रदेश के 7 जिलों में 10 मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से 5267 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 543 मामले कोविड पाॅजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंडी जिले में किए गए 1398 टेस्ट में 66, कांगड़ा में 1137 में 218, शिमला में 912 में 98, कुल्लू में 672 में 47, सोलन में 534 में 27, चंबा में 318 में 67 और जिला सिरमौर में 296 में 20 मामले पाॅजिटिव पाए गए हैं. जीवन धारा के माध्यम से किए जा रहे टेस्ट में पॉजिटिविटी दर 10.3 प्रतिशत हैं.

कोविड टेस्टिंग बढ़ाने के लिए शुरू की गई ये मुहिम

उन्होंने कहा कि दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की कोविड टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए जीवन धारा के माध्यम से सुविधा प्रदान की जा रही है ताकि समय पर कोविड के मामलों का पता लगा कर उनका उपचार सुनिश्चित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: कोरोना के जख्म: अकेले मई महीने में ही गई 1643 की जान, मार्च 2020 से अप्रैल 2021 तक हुई थी 1484 की मौत

ये भी पढ़ें: कोरोना के हल्के लक्षणों वाले लोग भी करवाएं टेस्ट, ऐसे लोगों की लापरवाही से अधिक फैल रहा संक्रमणः CM

Last Updated : Jun 1, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.