शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से ‘हि.प्र. कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड’ के लिए एक करोड़ रुपये का चेक भेंट किया.
हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, कृषि उत्पाद विपणन समिति के अध्यक्ष नरेश शर्मा, प्रधान सचिव, कृषि ओंकार चंद शर्मा तथा हिमाचल प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक नरेश ठाकुर भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
बता दें हिमाचल में कोविड-19 महामारी और इससे पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए ‘हि.प्र. कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड’ का गठन किया गया है. इसमें जमा हो रही राशि का इस्तेमाल सरकार कोरोना वायरस से निपटने में करेगी. जिसके लिए मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी आगे आने की अपील की है.