ETV Bharat / state

यादों के झरोखे से: ये रहे साल 2019 में हिमाचल कैबिनेट के अहम फैसले - साल 2019 में हिमाचल कैबिनेट की बैठक

साल 2019 हिमाचल प्रदेश के लिए कई मायनों में याद किया जाएगा. इस साल हिमाचल कैबिनेट में कई अहम फैसले लिये गये और आने वाले साल यानि 2020 में भी कई महत्वपूर्ण फैसले लेने की तैयारी है. इस साल शिक्षा, महिला सुरक्षा, पेंशनर्स, बेरोजगारी भत्ता में बढ़ोतरी समेत प्रदेश में पर्यटन में विकास के लिए कई फैसले लिये गये. आइए जानते हैं इस साल सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में क्या-क्या महत्वपूर्ण फैसले लिये गये.

Major cabinet decision
2019 में हिमाचल कैबिनेट के अहम फैसले
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 2:14 PM IST

शिमला: राजनीतिक दृष्टि से साल 2019 हिमाचल के लिए कई मायने में महत्वपूर्ण और उथल-पुथल भरा रहा. इस साल हिमाचल कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए गए. इस साल कैबिनेट में क्या-क्या अहम फैसले लिए गए हैं इससे रूबरू कराने जा रहे हैं.

19 जनवरी 2019, साल की पहली कैबिनेट बैठक

19 जनवरी 2019 को साल की पहली हिमाचल कैबिनेट की बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में अपराध के कारण हुई क्षति और चोट से पीड़ित महिलाओं को मुआवजा प्रदान करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही वुमन विक्टिम्स/सर्वाईवर्स ऑफ सेक्सुअल असॉल्ट/अदर क्राइम-2018 को लागू करने का निर्णय लिया गया. पीड़ित महिलाओं को 2 लाख से 10 लाख रुपये तक मुआवजा प्रदान करने का निर्णय लिया गया.

सामान्य वर्ग को आरक्षण देने वाला चौथा राज्य बना

पहली कैबिनेट बैठक में ही मंत्रिमंडल ने राज्य की सेवाओं में श्रेणी एक, दो, तीन और चार में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का सैद्धांतिक निर्णय लिया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

02 फरवरी 2019, साल की दूसरी कैबिनेट बैठक

2 फरवरी 2019 को साल की दूसरी हिमाचल कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में कई अहम फैसले लिए गये. बैठक में मंत्रिमण्डल ने केन्द्रीय बजट में नई योजना प्रधानमंत्री किसान निधि की घोषणा का स्वागत किया. इसके तहत 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की प्रत्यक्ष आय समर्थन प्रदान करने और गायों के संरक्षण व संवर्धन के लिए ‘राष्ट्रीय कामधेनु आयोग’ की स्थापना का भी स्वागत किया गया.

07 मार्च 2019, साल की तीसरी कैबिनेट बैठक

7 मार्च 2019 को हिमाचल कैबिनेट की तीसरी बैठक हुई. बैठक में कई अहम फैसले लिए गये. जिनमें से प्रमुख फैसले ये हैं.

  • पीटीए/पैरा अध्यापकों को न्यूनतम पे-बैंड के बराबर धनराशि, ग्रेड-पे और निर्धारित 144 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया गया. 1 अक्टूबर, 2018 को अनुबंध के आधार पर जिन्होंने अपनी सेवाकाल के तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं इनके लिए ये दर 1 अप्रैल, 2019 से लागू हो गई है.
  • 1 अप्रैल, 2019 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6250 रुपये से बढ़ाकर 6300 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका का 3150 रुपये से 3200 रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकताओं का मानदेय 4550 रुपये से बढ़ाकर 4600 रुपये प्रति माह करने का निर्णय लिया गया.
  • साल की तीसरी कैबिनेट बैठक में अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत साल 2018-19 और 2019-20 के लिए पहली से जमा दो कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल वर्दियां खरीदने और बांटने का निर्णय लिया गया.
    Major cabinet decision
    डिजाइन फोटो

01 जून 2019, साल की चौथी कैबिनेट बैठक

01 जून 2019 को साल की चौथी कैबिनेट बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आर्थिक आधार पर आरक्षण देने पर मुहर लगी. बैठक में सरकारी क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10% आरक्षण देने का निर्णय लिया गया. बैठक में 'मुख्यमंत्री रोशनी योजना' को लागू करने की अनुमति दी गई. इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान गरीब परिवारों को 17,550 मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का फैसला लिया गया.

इन लोगों के लिए पेंशन में बढ़ोतरी पर लगी मुहर

  • कैबिनेट बैठक में वृद्धजनों, विधवाओं, निराश्रितों, विकलांगों, कुष्ठरोगियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये प्रति माह करने पर मुहर लगी.
  • 70 साल से अधिक के वृद्धजनों की पेंशन 1 जुलाई 2019 से 1300 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह करने का निर्णय लिया गया.
  • भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों और सैनिकों की विधवाओं को सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के लिए एसएसबी कोचिंग के लिए प्रोत्साहन राशि को 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये करने की स्वीकृति प्रदान की गई.

19 जून 2019, साल की 5वीं कैबिनेट बैठक

19 जून को हुई कैबिनेट बैठक में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का मानदेय 1 अप्रैल, 2019 से बढ़ाने का निर्णय लिया गया. ऐसे में अब जिला परिषद अध्यक्ष को 11 हजार रुपये के स्थान पर 12 हजार रुपये और उपाध्यक्ष को 7500 रुपये के स्थान पर 8000 रुपये प्रति माह देने का निर्णय लिया गया.

Major cabinet decision
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक

बैठक में जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र के दलाश में राजकीय बहु-तकनीकी संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया. इस संस्थान के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 97 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया.

03 जुलाई 2019, साल की 6ठी बैठक

3 जुलाई को कैबिनेट की 6ठी बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गये. बैठक में बेरोजगार युवाओं को कृषि क्षेत्र में आजीविका के अवसर प्रदान कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री खुम्ब विकास योजना लागू करने और इसे हिमाचल खुम्ब विकास योजना के नाम से पुनर्नामित करने का निर्णय लिया गया.

31 अगस्त 2019, साल की 7वीं कैबिनेट बैठक

31 अगस्त 2019 को साथ की 7वीं कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश में विभिन्न विभागों में पड़े रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र के दलाश में राजकीय बहु-तकनीकी संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया. इसके संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 97 पद भरने का निर्णय लिया गया.

16 सितंबर 2019, साल की 8वीं कैबिनेट बैठक

16 सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश में पर्यटन के समग्र विकास के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन नीति-2019 के प्रारूप को स्वीकृति दी गई. इस नई पर्यटन नीति में इको पर्यटन, जैविक कृषि पर्यटन, स्नो पर्यटन, झील पर्यटन, साहसिक पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक एवं धरोहर पर्यटन, स्वास्थ्य एवं वेलनेस पर्यटन और फिल्म पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया.

मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के संसाधन सृजन एवं पर्यावरण संवर्द्धन एकीकृत विकास परियोजना के तहत 10 जिलों की 428 ग्राम पंचायतों को इस परियोजना में शामिल करने को अपनी अनुमति दी ताकि इन पंचायतों के वन क्षेत्रों के साथ लगती कृषि भूमि में प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग करके इसमें सुधार लाया जा सके.

75 रुपये प्रति किलो प्लास्टिक खरीदने का फैसला

मंत्रिमण्डल ने नॉन रिसाइकल-प्लास्टिक वेस्ट और कई तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट खरीदने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई. इसके लिए 75 रुपये प्रति किलो ग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है.
मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में वर्ष 2017-18 तथा 2018-19 के लिए छात्र डिजिटल योजना के तहत 10वीं व 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को 9700 लैपटॉप खरीदने व वितरित करने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की.

मंत्रिमण्डल ने द्वितीय विश्व युद्ध सेनानियों को उपलब्ध करवाई जा रही वित्तीय सहायता को प्रथम सितम्बर, 2019 से 3000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 10000 रुपये प्रतिमाह करने और उनकी विधवाओं को दी जा रही सहायता को 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की.

25 अक्टूबर 2019, साल की 9वीं कैबिनेट बैठक

25 अक्टूबर को हुई कैबिनेट बैठक में आयुष नीति को स्वीकृति प्रदान की गई. इस नीति के तहत आयुष थेरेपी यूनिट को स्थापित करने के लिए पूंजी सब्सिडी पर 25% का प्रावधान किया गया है, जो अधिकतम एक करोड़ रुपये तक हो सकता है.

वहन योग्य आवासीय नीति पर लगी मुहर

कैबिनेट बैठक में वहन योग्य आवासीय नीति-2019 को भी मंत्रिमण्डल ने स्वीकृति प्रदान की गई. नीति का मुख्य उद्देश्य शहरी गरीबों के पुनर्वास और सभी नई आवासीय परियोजनाओं में मिश्रित आवासीय विकास को प्रोत्साहित करना है.

रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की ताकि राज्य में रियल एस्टेट क्षेत्र का विनियमन करने के साथ-साथ इस क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जा सके. इस प्राधिकरण के प्रबंधन के लिए अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित विभिन्न श्रेणियों के कुल 46 पद सृजित करने का निर्णय लिया गया.

2 दिसंबर 2019, साल की 10वीं कैबिनेट बैठक

मंत्रिमंडल की बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी सी एण्ड वी और टीजीटी श्रेणियों के 3636 पद भरने का निर्णय लिया गया. इनमें 684 टीजीटी कला, 359 टीजीटी नॉन-मेडिकल, 261 टीजीटी मेडिकल, 1049 शास्त्री, 590 भाषा अध्यापक और 693 जेबीटी के शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि योजना, 2019 को लागू करने की भी स्वीकृति दी गई.

बैठक में जिला मण्डी के निकट नागचला में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने के प्रारूप को स्वीकृति दी गई.

28 दिसंबर 2019, साल की आखिरी कैबिनेट बैठक

28 दिसंबर 2019 को साल की अंतिम कैबिनेट बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग और हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में महिला उम्मीदवारों को परीक्षा प्रवेश शुल्क में छूट देने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा एचपीएएस के 10 और पुलिस के 174 पदों सहित अन्य पदों पर भर्ती की मुहर लगी. साथ ही साथ जयराम कैबिनेट ने आवास योजना में वित्तीय मदद बढ़ाने का भी फैसला लिया.

ये भी पढ़ें: ईयर इंडर 2019: हिमाचल को मिले दो गवर्नर, ब्यूरोक्रेसी में देखने को मिला बड़ा फेरबदल

ये भी पढ़ें: 2019 में पास हुए कई बिल, माननीयों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी और धर्मांतरण बिल रहा सुर्खियों में

ये भी पढ़ें: मौके पर ऑनलाइन फैसला करता है हिमाचल हाईकोर्ट, 2019 में ये रहे HC के अहम फैसले

शिमला: राजनीतिक दृष्टि से साल 2019 हिमाचल के लिए कई मायने में महत्वपूर्ण और उथल-पुथल भरा रहा. इस साल हिमाचल कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए गए. इस साल कैबिनेट में क्या-क्या अहम फैसले लिए गए हैं इससे रूबरू कराने जा रहे हैं.

19 जनवरी 2019, साल की पहली कैबिनेट बैठक

19 जनवरी 2019 को साल की पहली हिमाचल कैबिनेट की बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में अपराध के कारण हुई क्षति और चोट से पीड़ित महिलाओं को मुआवजा प्रदान करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही वुमन विक्टिम्स/सर्वाईवर्स ऑफ सेक्सुअल असॉल्ट/अदर क्राइम-2018 को लागू करने का निर्णय लिया गया. पीड़ित महिलाओं को 2 लाख से 10 लाख रुपये तक मुआवजा प्रदान करने का निर्णय लिया गया.

सामान्य वर्ग को आरक्षण देने वाला चौथा राज्य बना

पहली कैबिनेट बैठक में ही मंत्रिमंडल ने राज्य की सेवाओं में श्रेणी एक, दो, तीन और चार में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का सैद्धांतिक निर्णय लिया गया.

वीडियो रिपोर्ट.

02 फरवरी 2019, साल की दूसरी कैबिनेट बैठक

2 फरवरी 2019 को साल की दूसरी हिमाचल कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में कई अहम फैसले लिए गये. बैठक में मंत्रिमण्डल ने केन्द्रीय बजट में नई योजना प्रधानमंत्री किसान निधि की घोषणा का स्वागत किया. इसके तहत 2 हेक्टेयर तक खेती योग्य भूमि वाले किसानों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की प्रत्यक्ष आय समर्थन प्रदान करने और गायों के संरक्षण व संवर्धन के लिए ‘राष्ट्रीय कामधेनु आयोग’ की स्थापना का भी स्वागत किया गया.

07 मार्च 2019, साल की तीसरी कैबिनेट बैठक

7 मार्च 2019 को हिमाचल कैबिनेट की तीसरी बैठक हुई. बैठक में कई अहम फैसले लिए गये. जिनमें से प्रमुख फैसले ये हैं.

  • पीटीए/पैरा अध्यापकों को न्यूनतम पे-बैंड के बराबर धनराशि, ग्रेड-पे और निर्धारित 144 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया गया. 1 अक्टूबर, 2018 को अनुबंध के आधार पर जिन्होंने अपनी सेवाकाल के तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं इनके लिए ये दर 1 अप्रैल, 2019 से लागू हो गई है.
  • 1 अप्रैल, 2019 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6250 रुपये से बढ़ाकर 6300 रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका का 3150 रुपये से 3200 रुपये और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकताओं का मानदेय 4550 रुपये से बढ़ाकर 4600 रुपये प्रति माह करने का निर्णय लिया गया.
  • साल की तीसरी कैबिनेट बैठक में अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत साल 2018-19 और 2019-20 के लिए पहली से जमा दो कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल वर्दियां खरीदने और बांटने का निर्णय लिया गया.
    Major cabinet decision
    डिजाइन फोटो

01 जून 2019, साल की चौथी कैबिनेट बैठक

01 जून 2019 को साल की चौथी कैबिनेट बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आर्थिक आधार पर आरक्षण देने पर मुहर लगी. बैठक में सरकारी क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10% आरक्षण देने का निर्णय लिया गया. बैठक में 'मुख्यमंत्री रोशनी योजना' को लागू करने की अनुमति दी गई. इस योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान गरीब परिवारों को 17,550 मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का फैसला लिया गया.

इन लोगों के लिए पेंशन में बढ़ोतरी पर लगी मुहर

  • कैबिनेट बैठक में वृद्धजनों, विधवाओं, निराश्रितों, विकलांगों, कुष्ठरोगियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये प्रति माह करने पर मुहर लगी.
  • 70 साल से अधिक के वृद्धजनों की पेंशन 1 जुलाई 2019 से 1300 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह करने का निर्णय लिया गया.
  • भूतपूर्व सैनिकों के बच्चों और सैनिकों की विधवाओं को सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के लिए एसएसबी कोचिंग के लिए प्रोत्साहन राशि को 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये करने की स्वीकृति प्रदान की गई.

19 जून 2019, साल की 5वीं कैबिनेट बैठक

19 जून को हुई कैबिनेट बैठक में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का मानदेय 1 अप्रैल, 2019 से बढ़ाने का निर्णय लिया गया. ऐसे में अब जिला परिषद अध्यक्ष को 11 हजार रुपये के स्थान पर 12 हजार रुपये और उपाध्यक्ष को 7500 रुपये के स्थान पर 8000 रुपये प्रति माह देने का निर्णय लिया गया.

Major cabinet decision
सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक

बैठक में जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र के दलाश में राजकीय बहु-तकनीकी संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया. इस संस्थान के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 97 पद सृजित कर भरने का भी निर्णय लिया गया.

03 जुलाई 2019, साल की 6ठी बैठक

3 जुलाई को कैबिनेट की 6ठी बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गये. बैठक में बेरोजगार युवाओं को कृषि क्षेत्र में आजीविका के अवसर प्रदान कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री खुम्ब विकास योजना लागू करने और इसे हिमाचल खुम्ब विकास योजना के नाम से पुनर्नामित करने का निर्णय लिया गया.

31 अगस्त 2019, साल की 7वीं कैबिनेट बैठक

31 अगस्त 2019 को साथ की 7वीं कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश में विभिन्न विभागों में पड़े रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया गया. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र के दलाश में राजकीय बहु-तकनीकी संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया. इसके संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 97 पद भरने का निर्णय लिया गया.

16 सितंबर 2019, साल की 8वीं कैबिनेट बैठक

16 सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश में पर्यटन के समग्र विकास के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन नीति-2019 के प्रारूप को स्वीकृति दी गई. इस नई पर्यटन नीति में इको पर्यटन, जैविक कृषि पर्यटन, स्नो पर्यटन, झील पर्यटन, साहसिक पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक एवं धरोहर पर्यटन, स्वास्थ्य एवं वेलनेस पर्यटन और फिल्म पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया.

मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के संसाधन सृजन एवं पर्यावरण संवर्द्धन एकीकृत विकास परियोजना के तहत 10 जिलों की 428 ग्राम पंचायतों को इस परियोजना में शामिल करने को अपनी अनुमति दी ताकि इन पंचायतों के वन क्षेत्रों के साथ लगती कृषि भूमि में प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग करके इसमें सुधार लाया जा सके.

75 रुपये प्रति किलो प्लास्टिक खरीदने का फैसला

मंत्रिमण्डल ने नॉन रिसाइकल-प्लास्टिक वेस्ट और कई तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट खरीदने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई. इसके लिए 75 रुपये प्रति किलो ग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है.
मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में वर्ष 2017-18 तथा 2018-19 के लिए छात्र डिजिटल योजना के तहत 10वीं व 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को 9700 लैपटॉप खरीदने व वितरित करने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की.

मंत्रिमण्डल ने द्वितीय विश्व युद्ध सेनानियों को उपलब्ध करवाई जा रही वित्तीय सहायता को प्रथम सितम्बर, 2019 से 3000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 10000 रुपये प्रतिमाह करने और उनकी विधवाओं को दी जा रही सहायता को 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की.

25 अक्टूबर 2019, साल की 9वीं कैबिनेट बैठक

25 अक्टूबर को हुई कैबिनेट बैठक में आयुष नीति को स्वीकृति प्रदान की गई. इस नीति के तहत आयुष थेरेपी यूनिट को स्थापित करने के लिए पूंजी सब्सिडी पर 25% का प्रावधान किया गया है, जो अधिकतम एक करोड़ रुपये तक हो सकता है.

वहन योग्य आवासीय नीति पर लगी मुहर

कैबिनेट बैठक में वहन योग्य आवासीय नीति-2019 को भी मंत्रिमण्डल ने स्वीकृति प्रदान की गई. नीति का मुख्य उद्देश्य शहरी गरीबों के पुनर्वास और सभी नई आवासीय परियोजनाओं में मिश्रित आवासीय विकास को प्रोत्साहित करना है.

रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की ताकि राज्य में रियल एस्टेट क्षेत्र का विनियमन करने के साथ-साथ इस क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जा सके. इस प्राधिकरण के प्रबंधन के लिए अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित विभिन्न श्रेणियों के कुल 46 पद सृजित करने का निर्णय लिया गया.

2 दिसंबर 2019, साल की 10वीं कैबिनेट बैठक

मंत्रिमंडल की बैठक में प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी सी एण्ड वी और टीजीटी श्रेणियों के 3636 पद भरने का निर्णय लिया गया. इनमें 684 टीजीटी कला, 359 टीजीटी नॉन-मेडिकल, 261 टीजीटी मेडिकल, 1049 शास्त्री, 590 भाषा अध्यापक और 693 जेबीटी के शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि योजना, 2019 को लागू करने की भी स्वीकृति दी गई.

बैठक में जिला मण्डी के निकट नागचला में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार और भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने के प्रारूप को स्वीकृति दी गई.

28 दिसंबर 2019, साल की आखिरी कैबिनेट बैठक

28 दिसंबर 2019 को साल की अंतिम कैबिनेट बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग और हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं में महिला उम्मीदवारों को परीक्षा प्रवेश शुल्क में छूट देने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा एचपीएएस के 10 और पुलिस के 174 पदों सहित अन्य पदों पर भर्ती की मुहर लगी. साथ ही साथ जयराम कैबिनेट ने आवास योजना में वित्तीय मदद बढ़ाने का भी फैसला लिया.

ये भी पढ़ें: ईयर इंडर 2019: हिमाचल को मिले दो गवर्नर, ब्यूरोक्रेसी में देखने को मिला बड़ा फेरबदल

ये भी पढ़ें: 2019 में पास हुए कई बिल, माननीयों के यात्रा भत्ते में बढ़ोतरी और धर्मांतरण बिल रहा सुर्खियों में

ये भी पढ़ें: मौके पर ऑनलाइन फैसला करता है हिमाचल हाईकोर्ट, 2019 में ये रहे HC के अहम फैसले

Intro:Body:
19th January 2019

अपराध के कारण हुई क्षति व चोट से पीड़ित महिलाओं को मुआवजा प्रदान करने के लिए वुमैन विक्टम्स/सर्वाईवर्स ऑफ सैक्सुअल असॉल्ट/अदर क्राईम-2018 को लागू करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत पीड़ित महिलाओं को पुनर्वास की आवश्यकता को पूरा करने तथा मुआवजा प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत पीड़ितों को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अथवा ज़िला विधिक प्राधिकरण के निर्णय के तहत महिला पीड़ित मुआवजा निधि से मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। पीड़ित महिलाओं को अपराध की गंभीरता के दृष्टिगत 2 लाख से 10 लाख रुपये तक मुआवजा प्रदान किया जाएगा।
मंत्रिमंडल ने राज्य की सेवाओं में श्रेणी एक, दो, तीन तथा चार में सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का सैद्धांतिक निर्णय लिया।

7th March 2019
बैठक में उन पीटीए/पैरा अध्यापकों को न्यूनतम पे-बैंड के बराबर धनराशि, ग्रेड-पे और निर्धारित 144 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया गया जिन्होंने 1 अक्तूबर, 2018 को अनुबंध आधार पर अपनी सेवाकाल के तीन वर्ष पूरे कर लिए हैं। बढ़ी हुई दर से धनराशि 1 अप्रैल, 2019 से देय होगी।

1 अप्रैल, 2019 से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 6250 रुपये से बढ़ाकर 6300 रुपये, आंगनवाड़ी सहायकां का 3150 रुपये से 3200 रुपये और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकताओं का मानदेय 4550 रुपये से बढ़ाकर 4600 रुपये प्रति माह करने का निर्णय लिया।

अटल स्कूल वर्दी योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए पहली से जमा दो कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल वर्दियां खरीदने व वितरित करने का निर्णय लिया गया है। यह कार्य हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम ई-टैंडर के माध्यम से करेगा।

1st June 2019
बैठक में सरकारी क्षेत्र में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ श्रेणी के पदों में समाज के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का निर्णय लिया गया।

मंत्रिमण्डल ने मुख्यमंत्री द्वारा बजट घोषणा के अनुरूप ‘मुख्यमंत्री रोशनी योजना’ को लागू करने की अनुमति प्रदान की। योजना के तहत चालू वित्त वर्ष के दौरान गरीब परिवारों को 17550 मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे।

बैठक में फल उत्पादकों को नीम्बू प्रजाति के फलों के लिए लाभकारी दाम प्रदान करने के लिए वर्ष 2019-20 के लिए बाजार मध्यस्थ्ता योजना (एम.आई.एस.) के तहत किन्नू, माल्टा, सन्तरा और गलगल जैसे नीम्बू प्रजाति के फलों के खरीद मूल्य को वर्तमान समर्थन मूल्य से 50 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ाने की अनुमति प्रदान की। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 54 खरीद केंद्र खोले जाएंगे, जो 21 नवंबर, 2019 से 15 फरवरी, 2020 तक क्रियाशील रहेंगे।

मंत्रिमण्डल ने वृद्धजनों, विधवाओं, निराश्रितों, विकलांगों, कुष्ठरोगियों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 750 रुपये से बढ़ाकर 850 रुपये प्रति माह और 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन को 1300 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह करने का निर्णय लिया, जोकि एक जुलाई, 2019 से लागू होगा।

बैठक में भूतपूर्व सेनिकों के बच्चों तथा सेनिकों की विधवाओं को सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के लिए एसएसबी कोचिंग के लिए एकमुश्त प्रोत्साहन राशि को 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये करने की स्वीकृति प्रदान की।


19th June 2019
बैठक में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों का मानदेय 1 अप्रैल, 2019 से बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के अनुसार, अब जिला परिषद अध्यक्ष को 11 हजार रुपये के स्थान पर 12 हजार रुपये और उपाध्यक्ष को 7500 रुपये के स्थान पर 8000 रुपये प्रति माह मिलेंगे। जिला परिषद के सदस्यों को अब 4500 रुपये के बजाय पांच हजार रुपये तथा पंचायत समिति अध्यक्ष को 6500 रुपये के स्थान पर 7000 रुपये, उपाध्यक्ष को 4500 रुपये के स्थान पर 5000 रुपये जबकि पंचायत समिति सदस्यों को 4000 रुपये के स्थान पर 4500 रुपये मिलेंगे।

ग्राम पंचायत प्रधानों का मानदेय चार हजार रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये, उप-प्रधानों का मानदेय 2500 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये किया गया है तथा ग्राम पंचायत के सदस्यों को अब माह में आयोजित अधिकतम दो बैठकों के लिए 240 रुपये के स्थान पर 250 रुपये प्रति बैठक दिए जाएंगे।

चम्बा ज़िला की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय चम्बा में सेवाएं देने के लिए संकाय को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंत्रिमण्डल ने प्राचार्य को 50 हजार रुपये, सह-प्राचार्य को 30 हजार तथा सहायक प्राचार्य को 20 हजार रुपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने को मंजूरी प्रदान की।

मंत्रिमण्डल ने सोलन में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने का निर्णय लिया है जिसके लिए शहरी विकास विभाग के पास उपलब्ध भूमि को परिवहन विभाग के नाम स्थानान्तरित किया जाएगा।

मंत्रिमण्डल ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी की विभिन्न श्रेणियों के 1026 पदों को पम्प अटेंडेंट के रूप में परिवर्तित करने तथा पात्र जल रक्षकों को भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुरूप इन पदों पर अनुबंध आधार पर नियुक्त करने का निर्णय लिया।



बैठक में कार्यशील पत्रकार की मृत्यु की स्थिति में पत्रकार कल्याण योजना के अंतर्गत उसके परिवार के सदस्यों को वित्तीय सहायता दो लाख रुपये से बढ़ाकर चार लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया है। सेवानिवृत्त पत्रकारों के लिए यह वित्तीय सहायता 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये की गई है।



प्रदेश की अत्यन्त संवेदनशील 200 बीट में कार्यरत वन रक्षकों को हथियारों की खरीद के लिए अनुदान राशि 12 हजार रुपये से बढ़ाकर अधिकतम 15 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया है।


बैठक में मदर टेरेसा मातृ असहाय सम्बल योजना के अंतर्गत निराश्रित महिलाओं और विधवाओं को मिलने वाली वार्षिक सहायता राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 6000 रुपये प्रति संतान करने का निर्णय लिया गया। यह राशि अधिकतम दो संतानों के बेहतर पालन-पोषण के लिए दी जाती है।

बैठक में जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र के दलाश में राजकीय बहु-तकनीकी संस्थान खोलने का निर्णय लिया गया। इस संस्थान के संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 97 पद सृजित कर भरे जाएंगे।

16th September 2019
बैठक में प्रदेश में पर्यटन के समग्र विकास के लिए हिमाचल प्रदेश पर्यटन नीति-2019 के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की गई। इस नई पर्यटन नीति में इको पर्यटन, जैविक कृषि पर्यटन, स्नो पर्यटन, झील पर्यटन, साहसिक पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक एवं धरोहर पर्यटन, स्वास्थ्य एवं वेलनेस पर्यटन तथा फिल्म पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।

मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के लिए भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा स्वीकृत संसाधन सृजन एवं पर्यावरण संवर्द्धन एकीकृत विकास परियोजना के तहत 10 जिलों की 428 ग्राम पंचायतों को इस परियोजना में शामिल करने को अपनी संतुति दी ताकि इन पंचायतों के वन क्षेत्रों के साथ लगती कृषि भूमि में प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग करके इसमें सुधार लाया जा सके।
मंत्रिमण्डल ने नाॅन रिसाइकल-प्लास्टिक वेेस्ट तथा विभिन्न अन्य प्रकार के सिंगल यूज प्लास्टिक वेस्ट की पुनः खरीद के लिए प्रस्तावित नीति को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की, जिसके तहत 75 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। यह दाम घरों से कूड़ा-कचरा एकत्रित करने और उसे शहरी स्थानीय निकायों के पास जमा करने की एवज में निर्धारित किया गया हैं ताकि प्रदेश में स्वच्छता बनाई रखी जा सके।
मंत्रिमण्डल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में प्रवक्ताओं में से सबसे वरिष्ठ प्रवक्ता को उप-प्रधानाचार्य नामित करने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमण्डल ने प्रदेश में वर्ष 2017-18 तथा 2018-19 के लिए छात्र डिजिटल योजना के तहत 10वीं व 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को 9700 लैपटाॅप खरीदने व वितरित करने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।
मंत्रिमण्डल ने द्वितीय विश्व युद्ध सेनानियों को उपलब्ध करवाई जा रही वित्तीय सहायता को प्रथम सितम्बर, 2019 से 3000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 10000 रुपये प्रतिमाह करने तथा उनकी विधवाओं को दी जा रही सहायता को 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करने को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की।

25th October 2019
बैठक में आयुष नीति-2019 को स्वीकृति प्रदान की गई, जिसके अंतर्गत लोगों को किफायती दरों पर आयुष सेवाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए आयुष अस्पतालों और औषधालयों को स्तरोन्नत किया जाएगा। इस नीति का प्रमुख उद्देश्य द्वितीय एवं तृतीय स्तर पर आयुष चिकित्सा पद्धति को स्तरोन्नत एवं सुदृढ़ कर रोगियों को आयुर्वेद स्वास्थ्य केन्द्रों में उपचार के लिए प्रेरित करना है। इस नीति के तहत आयुष थेरेपी यूनिट को स्थापित करने के लिए पूंजी सब्सिडी पर 25 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है, जो अधिकतम एक करोड़ रुपये तक हो सकता है।
इसी प्रकार वहन योग्य आवासीय नीति-2019 को भी मंत्रिमण्डल ने स्वीकृति प्रदान की। इसका प्रमुख उद्देश्य शहरी गरीबों के पुनर्वास और सभी नई आवासीय परियोजनाओं में मिश्रित आवासीय विकास को प्रोत्साहित करना है

मंत्रिमण्डल ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथाॅरिटी (रेरा) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की ताकि राज्य में रियल एस्टेट क्षेत्र का विनियमन करने के साथ-साथ इस क्षेत्र को प्रोत्साहित किया जा सके। इस प्राधिकरण के प्रबन्धन के लिए अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित विभिन्न श्रेणियों के कुल 46 पद सृजित करने का निर्णय लिया गया है।


2nd December 2019

बैठक में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में जे.बी.टी, सी.एण्ड.वी. और टी.जी.टी. श्रेणियों के 3636 पद भरने का निर्णय लिया गया। ये पद भर्ती एवं पदोन्नति नियम के तहत अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इनमें 684 पद टीजीटी कला, 359 टीजीटी नाॅन-मेडिकल, 261 टीजीटी मेडिकल, 1049 शास्त्री, 590 भाषा अध्यापक तथा 693 जेबीटी के शामिल हैं।

बैठक में जिला मण्डी के निकट नागचला में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार तथा भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित करने के प्रारूप को स्वीकृति दी गई। पर्यटक विभाग के निदेशक को एएआई के साथ समझौता ज्ञापन तथा अन्य समझौतों आदि पर हस्ताक्षर करने के अधिकृत किया गया है।

मंत्रिमंडल ने 25 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 के मध्य प्रजातंत्र की रक्षा और लोगांे के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले लोगांे को आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम (एमआईएसए) तथा डिफेंस आॅफ इंडिया रूल (डीआईआर) के तहत हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी है। हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान राशि योजना, 2019 को क्रियान्वित करने की भी स्वीकृति दी गई।













Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.