ETV Bharat / state

सदियों पहले राजधानी में बने इस मंदिर का है अनोखा इतिहास, आज भी तीनों पहर होती है मां की आरती - ब्रिटिश

पहाड़ों की रानी शिमला को उसके प्राचीन नाम श्यामला से भी जाना जाता है. ये नाम मां श्यामला यानी कि मां काली के नाम पर पड़ा है.

काली बाड़ी मंदिर शिमला
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 9:38 AM IST

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला को उसके प्राचीन नाम श्यामला से भी जाना जाता है. ये नाम मां श्यामला यानी कि मां काली के नाम पर पड़ा है. ये प्रसिद्ध काली बाड़ी मंदिर भी शिमला में प्राचीन काल से स्थापित है.

इस मंदिर की ना केवल यहां के स्थानीय लोगों की आस्था है, बल्कि दूर-दूर से बंगाली लोग यहां मां काली के दर्शनों के लिए आते हैं. इन्ही बंगाली लोगों ने ब्रिटिश काल में मां काली के इस मंदिर की स्थापना शिमला में की थी. शिमला के स्केंडल प्वाइंट से कुछ दूरी पर स्थित मां काली के इस मंदिर का निर्माण कार्य 1823 में शुरू हो गया था, लेकिन काली बाड़ी में जहां आज भी ये मंदिर स्थापित है, वहां इसका निर्माण कार्य 1845 में कुछ बंगाली लोगों ने ही किया था.

special story on Kali Bari temple in shimla
सदियों पहले राजधानी में बने इस मंदिर का है अनोखा इतिहास

बता दें कि इस मंदिर में आज भी मां काली की तीन पहर की आरती होती है और नवरात्रि सहित दीपावली व दुर्गा पूजा पर यहां भक्तों का तांता लगता है. शारदीय नवरात्रि में कालीबाड़ी मंदिर में राजधानी में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोगों की ओर से मां दुर्गा की मूर्तियां बनाकर भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है.

सदियों पहले राजधानी में बने इस मंदिर का है अनोखा इतिहास

मान्यता है कि ब्रिटिश काल में जब अंग्रेजों ने शिमला को अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई तो, उस समय शिमला के जाखू की पहाड़ियों पर एक साधु गुफा में मां काली की पूजा-आराधना करता था. यहां पर दो पत्थर की शिलाएं थे, जिन्हें लोग मां श्यामला और मां चंडी के रूप में पूजा करते थे, लेकिन एक ब्रिटिश ने इन शिलाओं को उनके स्थान से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद उसे सपने में मां काली के रौद्र रूप के दर्शन हुए और मां ने उसे दंडित करने की बात कही. मां की बात सुनकर अंग्रेजों ने इन शिलाओं को उठाकर मंदिर में स्थापित किया और फिर कालीबाड़ी मंदिर का निर्माण किया गया. मां काली की लकड़ी की मूर्ति के साथ ही मां श्यामला और मां चंडी की उन पत्थर की शिलाओं को भी मंदिर में स्थापित किया गया.

मंदिर कमेटी के सचिव कलोल प्रमाणिक ने बताया कि कालीबाड़ी मंदिर में जो मूर्ति स्थापित की गई है, उसे 1924 में जयपुर से लाकर स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि जाखू से लाई गई शिलाओं की स्थापना भी मंदिर में की गई है और उनकी भी मां काली के साथ नियमित पूजा अर्चना की जाती है.

मंदिर कमेटी के सचिव कलोल प्रमाणिक ने बताया कि मंदिर का इतिहास इतना भव्य है कि ब्रिटिश काल से आज तक यहां नियमित आरती की जा रही है. हालांकि यहां होने वाली आरती पर ब्रिटिश अधिकारियों ने ये कहकर रोक लगाने की कोशिश की थी, कि आरती के कारण बड़ा शोर होता है, लेकिन उस समय मंदिर के पुजारियों ने अंग्रेजों को शांत करने के लिए यह कह दिया कि अंग्रेजों की युद्ध में जीत हो उस कामना से यह आरती की जाती है. ऐसा कहने के बाद से अभी तक लगातार ये आरती मंदिर में बिना किसी बाधा के होती आ रही है.

शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला को उसके प्राचीन नाम श्यामला से भी जाना जाता है. ये नाम मां श्यामला यानी कि मां काली के नाम पर पड़ा है. ये प्रसिद्ध काली बाड़ी मंदिर भी शिमला में प्राचीन काल से स्थापित है.

इस मंदिर की ना केवल यहां के स्थानीय लोगों की आस्था है, बल्कि दूर-दूर से बंगाली लोग यहां मां काली के दर्शनों के लिए आते हैं. इन्ही बंगाली लोगों ने ब्रिटिश काल में मां काली के इस मंदिर की स्थापना शिमला में की थी. शिमला के स्केंडल प्वाइंट से कुछ दूरी पर स्थित मां काली के इस मंदिर का निर्माण कार्य 1823 में शुरू हो गया था, लेकिन काली बाड़ी में जहां आज भी ये मंदिर स्थापित है, वहां इसका निर्माण कार्य 1845 में कुछ बंगाली लोगों ने ही किया था.

special story on Kali Bari temple in shimla
सदियों पहले राजधानी में बने इस मंदिर का है अनोखा इतिहास

बता दें कि इस मंदिर में आज भी मां काली की तीन पहर की आरती होती है और नवरात्रि सहित दीपावली व दुर्गा पूजा पर यहां भक्तों का तांता लगता है. शारदीय नवरात्रि में कालीबाड़ी मंदिर में राजधानी में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोगों की ओर से मां दुर्गा की मूर्तियां बनाकर भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है.

सदियों पहले राजधानी में बने इस मंदिर का है अनोखा इतिहास

मान्यता है कि ब्रिटिश काल में जब अंग्रेजों ने शिमला को अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई तो, उस समय शिमला के जाखू की पहाड़ियों पर एक साधु गुफा में मां काली की पूजा-आराधना करता था. यहां पर दो पत्थर की शिलाएं थे, जिन्हें लोग मां श्यामला और मां चंडी के रूप में पूजा करते थे, लेकिन एक ब्रिटिश ने इन शिलाओं को उनके स्थान से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद उसे सपने में मां काली के रौद्र रूप के दर्शन हुए और मां ने उसे दंडित करने की बात कही. मां की बात सुनकर अंग्रेजों ने इन शिलाओं को उठाकर मंदिर में स्थापित किया और फिर कालीबाड़ी मंदिर का निर्माण किया गया. मां काली की लकड़ी की मूर्ति के साथ ही मां श्यामला और मां चंडी की उन पत्थर की शिलाओं को भी मंदिर में स्थापित किया गया.

मंदिर कमेटी के सचिव कलोल प्रमाणिक ने बताया कि कालीबाड़ी मंदिर में जो मूर्ति स्थापित की गई है, उसे 1924 में जयपुर से लाकर स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि जाखू से लाई गई शिलाओं की स्थापना भी मंदिर में की गई है और उनकी भी मां काली के साथ नियमित पूजा अर्चना की जाती है.

मंदिर कमेटी के सचिव कलोल प्रमाणिक ने बताया कि मंदिर का इतिहास इतना भव्य है कि ब्रिटिश काल से आज तक यहां नियमित आरती की जा रही है. हालांकि यहां होने वाली आरती पर ब्रिटिश अधिकारियों ने ये कहकर रोक लगाने की कोशिश की थी, कि आरती के कारण बड़ा शोर होता है, लेकिन उस समय मंदिर के पुजारियों ने अंग्रेजों को शांत करने के लिए यह कह दिया कि अंग्रेजों की युद्ध में जीत हो उस कामना से यह आरती की जाती है. ऐसा कहने के बाद से अभी तक लगातार ये आरती मंदिर में बिना किसी बाधा के होती आ रही है.

Intro:पहाड़ो की रानी शिमला जिसे उसके प्राचीन नाम श्यामला से भी जाना जाता है और यह नाम शिमला शहर को माँ श्यामला यानी कि माँ काली के नाम पर पड़ा है और यह प्रसिद्ध काली बाड़ी मंदिर भी शिमला में प्राचीन काल से स्थापित है। इस मंदिर की ना केवल यहां के स्थानीय लोगों की आस्था है बल्कि कोलकाता से ही बंगाली लोग यहां माँ काली के दर्शनों के लिए पहुंचते है। इन्ही बंगाली लोगों ने ब्रिटिश काल में शिमला में माँ काली के इस मंदिर की स्थापना की। शिमला के स्केंडल पॉइंट से कुछ दूरी पर स्थित माँ काली के इस मंदिर का निर्माण कार्य 1823 में शुरू हो गया था लेकिन काली बाड़ी में जहां आज भी यह मंदिर स्थापित है वहां इसका निर्माण कार्य 1845 में कुछ बंगाली लोगों ने ही किया जो आज भी लोगों की आस्था और आपार श्रद्धा का प्रतीक बनकर कायम है।


Body:इस मंदिर में आज भी माँ काली की तीन पहर की आरती होती है और नवरात्रों सहित दीपावली ओर दुर्गा पूजा पर यहां भक्तों का तांता माँ काली के दर्शनों के लिए लगता है। शारदीय नवरात्रों में कालीबाड़ी मंदिर में शिमला में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोगों की ओर से भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है और माँ दुर्गा की मूर्तियां बना कर उनकी धूमधाम से पूजा अर्चना की जाती है। मंदिर के स्थापना के पीछे का इतिहास भी काफी रोचक है और इसकी जानकारी भी सभी लोगों को नहीं है। ब्रिटिश काल मे कब अंग्रेजों ने शिमला को अपनी ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया तो उस समय शिमला के जाखू की पहाड़ियों पर ही एक साधु गुफा में माँ काली की पूजा-आराधना करता था। यहां पर दो पत्थर की शिलाएं थे जिन्हें लोग माँ श्यामला ओर माँ चंडी के रूप में पूजा करते थे,लेकिन एक ब्रिटिश ने इन शिलाओं को उनके स्थान से नीचे फेंक दिया जिसके बाद उसे रात में स्वपन में माँ काली के रौद्र रूप के दर्शन हुए और माँ ने उसे दंडित करने की बात कही,जिससे घबरा कर अंग्रेजों ने इन शिलाओं को उठा कर मंदिर में स्थापित किया ओर फिर कालीबाड़ी मंदिर का निर्माण किया गया और यहां माँ काली की लकड़ी की मूर्ति के साथ ही माँ श्यामला ओर माँ चंडी की उन पत्थर की शिलाओं को भी मंदिर में स्थापित किया गया।


Conclusion:मंदिर कमेटी के सचिव कलोल प्रमाणिक ने कहा कि कालीबाड़ी मंदिर में जो मूर्ति अभी स्थापित की गई है उसे 1924 में जयपुर से ला कर स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि जाखू से लाई गई शिलाओं की स्थापना भी मंदिर में की गई है और उनकी भी माँ काली के साथ नियमित पूजा अर्चना की जाती है। मंदिर का इतिहास इतना भव्य है कि ब्रिटिश काल से आज तक यहां नियमित आरती की जा रही है। हालांकि यहां होने वाली आरती पर ब्रिटिश अधिकारियों ने यह कह कर रोक लगाने की कोशिश की थी आरती के कारण यहां बड़ा शोर होता है लेकिन उस समय मंदिर के पुजारियों ने अंग्रेजों को शांत करने के लिए यह कह दिया कि अंग्रेजों की युद्ध में जीत हो उस कामना से यह आरती की जाती है जिसके बाद से अभी तक लगातार यह आरती मंदिर में बिना किसी बाधा के होती आ रही है। मंदिर में स्थानीय लोगों के साथ शिमला आने वाले पर्यटक भी दर्शनों के लिए आना नहीं भूलते है। सभी यहां शीश नवा कर अपने परिवार की सुख शांति की कामना करते है। आज कल चैत्र नवरात्रों में भी काली बाड़ी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना माँ काली की कि जा रही है और काफी संख्या में यहां भक्तजन माँ काली के दर्शनों के लिए आ रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.