शिमला: उप नगर टुटू का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक ऐसा स्वास्थ्य केंद्र है जहां प्रतिदिन 70 से 80 फीसदी मरीज अपना उपचार करवाने आते हैं. स्वास्थ्य केंद्र में लोगों के उपचार के लिए केवल एक ही डॉक्टर है. स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाने आने वाले मरीजों की संख्या को देखते हुए यहां एक अन्य डॉक्टर की आवश्यकता है, ताकि लोगों को देर तक इंतजार नहीं करना पड़े.
सारी सुविधाओं के बावजूद स्टाफ की कमी
इन दिनों टुटू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन भी लगाई जा रही है. एक महीने में टुटू स्वास्थ्य केंद्र में सात से आठ सत्र कोविड वैक्सीनेशन के लग रहे हैं. ऐसे में यहां लोगों की संख्या बढ़ गई है. इसके चलते प्रतिदिन 100 से ज्यादा लोग यहां वैक्सीनेशन के लिए आ रहे हैं. स्वास्थ्य केंद्र में टुटू, जतोग, ढांडा के आसपास के इलाकों के अलावा चैली, बाईचडी, गीरब, न्हवेट, हीरानगर, घनाहट्टी और आस पास की कई पंचायतों के लोग जांच के लिए आते हैं.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बात की जाए तो केंद्र में एक्सीडेंट, हार्ट अटैक जैसे इमरजेंसी केस भी देखे जाते हैं. इसके अलावा प्रतिदिन बीपी, डाईबटीज, इन्फेक्शन, ऑर्थों, बाल रोग के भी मरीज अपना उपचार करवाने आते हैं. स्वास्थ्य केंद्र से ही मरीजों को दवाईयां भी उपलब्ध करवाई जाती हैं. स्वास्थ्य केंद्र में 108 एम्बुलेंस की भी सुविधा दी गई है. हालांकि इन सब सुविधाओं के बावजूद यहां स्टाफ की कमी है.
रोजाना सैकड़ों लोग करवाते हैं इलाज
वर्तमान में स्वास्थ्य केंद्र में एक ही डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. आस पास के क्षेत्रों से रोजाना 70 से 80 फीसदी मरीज टुटू पीएचसी में इलाज के लिए पहुंचते हैं. स्वास्थ्य केंद्र में अभी एक ही डॉक्टर तैनात है. लोगों की मांग की है मरीजों की संख्या को देखते हुए यहां एक अन्य डॉक्टर के साथ स्टाफ की संख्या को बढ़ाना चाहिए. टुटू स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के अतिरिक्त एक फार्मासिस्ट, एक नर्स, एक दंत चिकित्सक और आउटसोर्स पर एक सफाई कर्मचारी है.
नहीं हो पा रहे ब्लड टेस्ट
स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड टेस्ट के लिए लैब भी है, लेकिन कोविड के कारण यहां के लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी कोविड टेस्ट के लिए शिमला अस्पताल में लगाई गई है. ऐसे में पिछले साल से यहां ब्लड टेस्ट की सुविधा भी लोगों को नहीं मिल रही है.
नहीं शुरू हो सकी एक्स-रे सुविधा
स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन भी है, लेकिन इसके लिए अभी उपयुक्त कमरा नहीं बना है, जिसके चलते फिलहाल यहां एक्स-रे सुविधा अब तक शुरू नहीं हो सकी है. स्वास्थ्य जांच करवाने आ रहे मरीजों का कहना है कि टुटू स्वास्थ्य केंद्र में लगभग सभी सुविधाए दी जा रही हैं, लेकिन एक्स-रे की सुविधा होगी तो उन्हें आईजीएमसी या रिपन अस्पताल का रूख नहीं करना पड़ेगा. स्वास्थ्य केंद्र में एक्स-रे मशीन जहां रखी गई है वहां ठीक सामने ही दंत्त चिक्तित्सा का कमरा है और तकनीकि तौर पर एक्सरे मशीन के लिए 14 इंच की दीवार होना जरूरी है ताकि इसकी किरणे बाहर न जाएं और स्वास्थ्य पर बुरा असर नहीं करें. इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र में अलग कमरा बनना प्रस्तावित है जिसकी प्रक्रिया चल रही है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुटू के डॉक्टर विशाल कौंडल ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में हर रोज भारी संख्या में स्वास्थ्य की जांच करवाने आते हैं. उन्होने बताया कि न सिर्फ टुटू क्षेत्र से बल्कि आस पास और दूर दराज की कई पंचायतों के लोग भी यहां स्वास्थ्य की जांच करवाने पहुंचते हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से बढ़ी लोगों की संख्या
डॉक्टर विशाल ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए यहां आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगना शुरू होगी. इसके लिए उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे स्वास्थ्य केंद्र में आकर वैक्सीन लगावाएं.
ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनाव: किन मुद्दों पर वोट करेगी धर्मशाला की जनता? जानिए वार्ड नंबर 7 और 8 के लोगों की राय