शिमला: नए राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है और यह तभी संभव हो पाएगा जब ज्यादा से ज्यादा युवा खासकर महिलाएं राजनीति में अपनी भागेदारी को सुनिश्चित करेंगी. यही सोच कर मैंने भी राजनीति की डगर चुनी है और उसी को ध्यान में रखकर जनसेवा के भाव को मन में लेकर इस राह पर चल रही हूं. यह बात ईटीवी भारत से खास मुलाकात में प्रज्जवल बस्टा ने कही.
प्रज्जवल बस्टा (25) प्रदेश की राजनीति का वह युवा चेहरा है, जिसे बेहद कम समय में एक अलग पहचान मिली है. यह पहचान उन्हें तब मिली जब मात्र 21 वर्ष की आयु में उन्होंने जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र से पंचायत समिति का चुनाव लड़ा और विजयी रही. इतना ही नहीं वह भारत की सबसे युवा पंचायत समिति अध्यक्ष भी है.
जुब्बल कोटखाई के छोटे से गांव पांदली की प्रज्जवल बस्टा का जन्म बागवान किसान रविन्द्र सिंह के घर पर हुआ. इनकी मां तारा बस्टा गृहणी थी. प्रज्ज्वल की 12वीं तक कि पढ़ाई कोटखाई से हुई. हालांकि, तब तक प्रज्ज्वल ने राजनीति में आने के बारे में सोचा तक नहीं था लेकिन जब वह कॉलेज की पढ़ाई के लिए शिमला आई और उन्होंने राजकीय कन्या महाविद्यालय ने दाखिला लिया तो उस समय वह अखिल भरत्तीय विधार्थी परिषद से जुड़ी.
वहीं से एक राजनैतिक सफर की शुरुवात और राजनीति को लेकर रुचि पैदा हुई. उसके बाद जब अवसर मिला तो 21 वर्ष की उम्र में ही परिवार, आस-पड़ोस और क्षेत्र के लोगों ने उन्हें इस चुनाव में उतरने के लिए प्रोत्साहित किया जिसमें जीत मिलने के बाद राजनैतिक सफर जो शुरु हुआ इसके बाद प्रज्जवल ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. इसके बाद ना केवल उन्हें भारत की सबसे युवा पंचायत समिति अध्यक्ष होने का गौरव मिला, बल्कि रूस और ताईवान जैसे देशों में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व भी बखूबी किया.
वर्तमान में प्रज्जवल बीजेपी युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य के साथ ही हिमाचल प्लानिंग बोर्ड की सदस्य भी है. ईटीवी भारत के सवालों के जवाब में प्रज्जवल बस्टा ने जहां राजनीति में युवाओं की भूमिका को अहम बताया तो वहीं महिलाओं को राजनीति में बढ़चढ़ कर आने की बात भी कही.
पढ़ेंः Womens Day Special: 18 साल से व्हील चेयर पर बैठ लोगों के लिए मिसाल बनीं संजना
प्रज्जवल बस्टा ने कहा कि अभी युवा राजनीति के क्षेत्र में आगे नहीं आ रहे है उन्हें आगे आना चाहिए जिससे कि एक बेहतर राष्ट्र का निर्माण किया जा सके. वहीं राजनीति में महिलाओं की भूमिका को लेकर प्रज्ज्वल का मानना है कि महिलाएं आज जहां हर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रही है. वहीं अब राजनीति में भी वह आगे आ रही है और अपनी अलग पहचान प्रदेश और देश में बना रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं में नेतृत्व की क्षमता है और उन्हें राजनीति में भी अवसर और पद मिले तो वह वहां भी खुद को साबित कर के दिखाएंगी.
राजनीति में अपने अनुभव को लेकर उनका कहना है कि अभी तो शुरुवात है और आगे इसी संगठन में उन्हें काम करना है और जो भी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी जाएगी उसे पूरी बेहतरीन तरीके से निभाना और जनता की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है. प्रज्ज्वल का कहना है कि उन्होंने जनसेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया है जिसका जज्बा उनके अंदर बचपन से था.
प्रज्ज्वल अपने क्षेत्र में महिलाओं को स्वावलंबी ओर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है. वह महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रयासरत है तो वहीं उनके स्वास्थ्य और बेटियों की शिक्षा के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे जागरूकता कार्यक्रमों के साथ ही अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को करवाने की दिशा में भी वह काम कर रही हैं. प्रज्जवल बस्टा को हिंदुस्तान यंग अचीवर ओर वीमेन अचीवर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.
शिक्षा
प्रज्ज्वल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से लॉ करने के साथ ही वर्तमान में पॉलिटिकल साइंस में एमए कर रही है. लॉ विषय की पढ़ाई को लेकर इनका कहना है राजनीति के क्षेत्र में रहते हुए वो महिलाओं के अधिकारों और उनके हक के लिए लड़ सके और उनके अधिकारों को लेकर उन्हें जागरूक कर सके इसके लिए लॉ की पढ़ाई कर उनके क़ानूनी अधिकारों के बारे में जनाकारी लेने के मकसद से की है.
ये भी पढ़ेंः मिसाल : आउटसाइडर कंगना से पद्मश्री कंगना रनौत तक...