शिमला: भाजपा नेताओं का कहना है कि फिलहाल उनका ध्यान कोरोना संक्रमण से निपटने में है और किस प्रकार लोगों को अधिक से अधिक सहायता पहुंचाई जाए इस तरफ है. जब परिस्थितियां ठीक होंगी तब चुनावों पर ध्यान दिया जाएगा, लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रदेश में जल्द उपचुनावों की घोषणा हो सकती है.
वर्तमान में एक लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट के लिए उप चुनाव होने हैं. जैसे ही कोरोना संक्रमण से बिगड़ी स्थिति नियंत्रण में आएगी भारत निर्वाचन आयोग हिमाचल के लिए भी चुनावों का प्रोग्राम जारी कर सकता है.
भाजपा का हर कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगा हुआ था
चुनावों की तैयारियों को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री और सुंदरनगर से विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सेवा कार्य में लगा हुआ था. इसको कोरोना महामारी में जनता की सहायता बेहद आवश्यक थी और भाजपा कार्यकर्ता ने अपने इस कार्य को भी बखूबी अंजाम दिया.
लोगों की सहायता करना ही पार्टी का मुख्य उद्देश्य
राष्ट्रीय स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कोरोना संक्रमण में लोगों की सहायता करना ही पार्टी का मुख्य उद्देश्य रहा है. इसके अलावा वर्चुअल माध्यम से पार्टी की प्रदेश की बैठकें प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक की बैठक में प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र की बैठक, वर्चुअल माध्यम से त्रिदेव से लेकर अब तक भारतीय जनता पार्टी लगातार मीटिंग करके सभी कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए हुए हैं जनता के बीच में हम सेवा कार्य कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता तैयार
उन्होंने कहा कि जहां तक लोकसभा की मंडी की सीट के लिए उपचुनाव और कांगड़ा की बैजनाथ सीट के लिए उपचुनाव की बात है उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता तैयार है. जिस प्रकार सैनिक युद्ध के लिए तैयार रहता है उसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता भी हर समय चुनावों के लिए तैयार है.
विकास कार्यों को लेकर हम चुनाव मैदान में जाएंगे
उन्होंने कहा कि आज केंद्र की मोदी सरकार ने अच्छा काम 7 वर्ष में किया है. हिमाचल की जय राम सरकार ने भी प्रदेश में बेहतरीन कार्य किया है. विकास कार्यों को लेकर हम चुनाव मैदान में जाएंगे और भाजपा के कार्यकर्ता को कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी. दोनों चुनाव चाहे वह मंडी लोकसभा का उपचुनाव हो चाहे कांगड़ा का उपचुनाव हो दोनों को भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.
कोरोना संक्रमण में लोगों की सहायता को लेकर पूछे प्रश्न के जवाब में राकेश जम्वाल ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के संकट में अपने विधानसभा क्षेत्र में जिस प्रकार से भी मदद हो सके वह मदद पहुंचाई है. फिर चाहे जनता को जागरूक करने की बात हो या सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में मास्क बांटने की बात हो. लोगों को सैनिटाइजर उपलब्ध करवाने की बात हो या फिर पार्टी कार्यकर्ताओं और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से ऑक्सीमीटर के माध्यम से लोगों के स्वास्थ्य की जांच की बात हो.
सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने बेहतरीन कार्य किया
यह सभी कार्य शुरुआती दौर से ही सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे हैं. राकेश जम्वाल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में दो डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल है. उन अस्पतालों में किस प्रकार बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित हो सके. इसका पूरा ध्यान रखा गया और लगातार सीएमओ सहित प्रशासन के संपर्क में रहे. धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में क्षेत्र की सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं ने बेहतरीन कार्य किया है.
महामारी केवल हिमाचल में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है
कांग्रेस के आरोपों पर बोलते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि कई बार हैरानी होती है जब कांग्रेस के नेताओं के ऐसे बयान आते हैं. ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस के लोगों ने पहले से ही इस महामारी को देखा हो. जैसे पहले भी कभी कोरोना आया हो और कांग्रेस के लोगों ने इससे निपटा हो. यहां महामारी केवल हिमाचल में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के डीसी और एसपी से रिपोर्ट लेते हैं
अगर सरकार की कोशिशों की बात करें तो जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने ईमानदारी के साथ इस महामारी से लड़ने का प्रयास किया है. मुख्यमंत्री स्वयं सुबह से लेकर देर रात तक व्यवस्थाओं को चेक कर रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर उन्होंने परिस्थिति का जायजा लिया और आवश्यक सुधार भी करवाएं मुख्यमंत्री प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के डीसी और एसपी से रिपोर्ट लेते हैं और अस्पताल प्रबंधन से भी लगातार संपर्क में है सारी व्यवस्थाएं प्रदेश में सुचारू रूप से जारी है जब बेड की कमी हुई तो मेक शिफ्ट अस्पताल बनाए गए.
कांग्रेस ने स्वास्थ्य सुविधाओं को कितना सुदृढ़ किया है यह सामने आ गया है
उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के लोग प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं कि प्रदेश में बेड और वेंटिलेटर की कमी है, लेकिन वह यह भूल गए कि आज से पहले प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है रही है और उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं को कितना सुदृढ़ किया है यह सामने आ गया है.
महामारी के समय में किसी भी दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए
कांग्रेस की सरकारों में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर क्या किया गया. यह प्रदेश की जनता के सामने आज बड़ा प्रश्न है भारतीय जनता पार्टी की सरकार जो साढ़े 3 साल से कार्य कर रही है. इस महामारी के समय में किसी भी दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए हम सबको मिलकर इस महामारी से लड़ने के लिए प्रयास करने चाहिए.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में बाढ़ से होता है करोड़ों का नुकसान, नदियों के जलस्तर पर रखनी पड़ती है नियमित निगरानी