श्री रेणुकाजीः जिला सिरमौर के दूरदराज क्षेत्र नोहराधार व हरिपुरधार में पुलिस अधीक्षक सिरमौर केसी शर्मा ने हाल ही में कार्यभार संभालने पर इन क्षेत्रों का दौरा किया. इन्होंने क्षेत्र में पुलिस व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के आपसी सहयोग तालमेल की एक नई मिसाल कायम की है.
पुलिस व जनता के मैत्री संबंध को सुदृढ़ करने पर बल
एसपी सिरमौर ने रविवार को नोहराधार में क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ सीधा संवाद किया. साथ में पुलिस व जनता के मैत्री संबंध को सुदृढ़ करने बारे अहम विचार सांझा किए.
पुलिस अधीक्षक व एएसआई चेतन चौहान को किया सम्मानित
इस अवसर पर अभी मार्च माह में चोरी हुई जल शक्ति विभाग की पाइपों को पुलिस के अथक प्रयासों से ट्रेस करने पर जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता एआर रहमान ने पुलिस अधीक्षक व एएसआई चेतन चौहान का आभार प्रकट करते हुए इन्हें शॉल ओर टोपी से सम्मानित किया. साथ में संगड़ाह पुलिस व नोहराधार पुलिस का आभार प्रकट किया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में खुलेगा विंटर स्पोर्ट्स सेंटर और नेशनल अकादमीः किरण रिजिजू