शिमलाः जयपुर में खेली गई 40वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसमें बिलासपुर के सोहन वर्मा ने 50 मीटर राइफल प्रोन पोजीशन वेटरन मेन में रजत पदक जीता. यह प्रतियोगिता 23 मार्च से 7 अप्रैल तक जयपुर में खेली गई.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हिमाचल के 31 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. इनमें 10 मीटर एयर राइफल में अभिजय नागल, गुंजन ठाकुर, अदिति, इलिजिया नेगी, मनस्वी सूद, सानवी सदरेट, रक्षित शर्मा, विनय गौतम, सामिया सिंह चौहान और सोमिल नेगी (यूथ महिला-पुरुष) शामिल है.
इन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ चयन
हिमाचल प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव ईश्वर रोहाल ने बताया कि ट्रेप जूनियर पुरुष में आदिराज खिट्टा, 10 मीटर एयर राइफल जूनियर में नवनीन, 50 मीटर राइफलप्रोन पोजिशन में मनवेंद्रा ठाकुर, धीरेंद्रा सिंह, 10 मीटर एयर पिस्टलजूनियर में अभिनव राणा, 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल जूनियर में देवांश चौहान, 50मीटर राइफल प्रोन पोजीशन में सुरेंद्र सिंह सेन, 10 मीटर एयर राइफल जूनियर में उदयवीर सिंह तोर, 25 मीटर स्टेंडर्ड पिस्टर व 25 मीटर सेंटरफायर पिस्टल में मानिक राणा, 25 मीटर स्टेंडर्ड पिस्टल जूनियर में प्रथम राजपूत, 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर में आर्यन ठाकुर, महिला वर्ग मेंजेनिफर गुलेरिया, 10 मीटर एयर पोस्टल सब वूमेन में आंचल राणा व पुरुष वर्ग में तेजस नंदा, प्रांशुल राणा, पुनीत राणा का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है.
वहीं, 10 मीटर महिला एयर राइफल में प्रभजोत कोर बेदी, 10 मीटर एयर राइफल यूथ मेन में अमितोज सिंह, 50 मीटर राइफल प्रोन पोजीशन जूनियर में फरहान मिर्जा, 10 मीटर एयर राइफल में अभिषेक सेन और 25 मीटर स्पोर्टस पिस्टल वूमेन में प्रिया रानी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता का हुआ है.
इंदिरा गांधी खेल परिसर में मिलगा प्रशिक्षण
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के चुने गए शूटरों में 10 इंदिरा गांधी खेल परिसर में प्रशिक्षण पा रहे हैं. इसी तरह बिलासपुर, चंबा, किन्नौर, मंडी और सिरमौर के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ेंः- युवती की हत्या कर खेत में दफनाया शव, आक्रोशित भीड़ ने जमकर किया हंगामा