ETV Bharat / state

शिमला में 6 नए कोरोना मामले, ऊर्जा मंत्री का ड्राइवर भी संक्रमित - Energy Minister Sukhram Chaudhary

शिमला में कोरोना के 6 नए मामले आए हैं. इसमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया है. यह शिमला के कसुम्पटी में रहता है. इसके अलावा रोहड़ू के टिक्कर के पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

corona positive
corona positive
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 10:32 PM IST

शिमला: जिला में 6 नए मामले कोरोना पॉजिटिव के आए हैं. इसमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया है. यह शिमला के कसुम्पटी में रहता है. इसके अलावा रोहड़ू के टिक्कर के पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी संक्रमितों को मशोबरा स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने मामले की पुष्टि की है.

गौर रहे कि ऊर्जा मंत्री एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे. उन्हें शिमला के रीपन अस्पताल में भर्ती किया गया था. वह परिवार सहित पॉजिटिव आए हैं. पूरे परिवार को इलाज के लिए आईजीएमसी शिफ्ट किया गया है.

वहीं, बीते गुरुवार को जिला में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, उनकी दो बेटियां, एक पीएसओ और 5 एसएसबी के जवान शामिल हैं. ऊर्जा मंत्री ने अपने पॉजिटिव होने की सूचना खुद सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की है और उनके संपर्क में आये लोगों से सेल्फ आइसोलेशन में जाने की अपील की है.

हाल ही में सुखराम चौधरी को कैबिनेट में जगह दी गयी है. इस दौरान भी मुख्यमंत्री, राज्यपाल से लेकर तमाम बड़े नेता उनके संपर्क में आये हैं. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मंत्री कब और किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, लेकिन मंत्री के पॉजिटिव आने से बहुत से भाजपा नेताओं और लोगों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीटर हॉफ में जश्न के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी थीं. मंत्री के पीएसओ एसपी कार्यालय शिमला भी गए थे, जिसके बाद 7 जुलाई को एसपी कार्यालय भी बंद रहा.

पढ़ें: कोविड-19 की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग में बिलासपुर 'नंबर वन', 69 लोग हुए स्वस्थ

शिमला: जिला में 6 नए मामले कोरोना पॉजिटिव के आए हैं. इसमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया है. यह शिमला के कसुम्पटी में रहता है. इसके अलावा रोहड़ू के टिक्कर के पांच लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी संक्रमितों को मशोबरा स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने मामले की पुष्टि की है.

गौर रहे कि ऊर्जा मंत्री एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए थे. उन्हें शिमला के रीपन अस्पताल में भर्ती किया गया था. वह परिवार सहित पॉजिटिव आए हैं. पूरे परिवार को इलाज के लिए आईजीएमसी शिफ्ट किया गया है.

वहीं, बीते गुरुवार को जिला में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, उनकी दो बेटियां, एक पीएसओ और 5 एसएसबी के जवान शामिल हैं. ऊर्जा मंत्री ने अपने पॉजिटिव होने की सूचना खुद सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की है और उनके संपर्क में आये लोगों से सेल्फ आइसोलेशन में जाने की अपील की है.

हाल ही में सुखराम चौधरी को कैबिनेट में जगह दी गयी है. इस दौरान भी मुख्यमंत्री, राज्यपाल से लेकर तमाम बड़े नेता उनके संपर्क में आये हैं. हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मंत्री कब और किसके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, लेकिन मंत्री के पॉजिटिव आने से बहुत से भाजपा नेताओं और लोगों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीटर हॉफ में जश्न के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी थीं. मंत्री के पीएसओ एसपी कार्यालय शिमला भी गए थे, जिसके बाद 7 जुलाई को एसपी कार्यालय भी बंद रहा.

पढ़ें: कोविड-19 की सैम्पलिंग एवं टेस्टिंग में बिलासपुर 'नंबर वन', 69 लोग हुए स्वस्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.