ETV Bharat / state

संजौली महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में पहुंचे गायक विक्की चौहान, युवाओं को दिया खास संदेश - राजकीय उत्कृष्ठ महाविद्यालय संजौली

संजौली महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में गायक विक्की चौहान ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि कि युवा इसी उम्र में बनते और बिगड़ते हैं.

Sanjauli College golden Jubilee celebrations
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 9:05 PM IST

शिमलाः राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली अपना स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा है. स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को पहाड़ी गायक विक्की चौहान ने अपनी गायकी से सभी छात्र-छात्राओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के शुरू होते ही विक्की चौहान ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि युवा इसी उम्र में बनते और बिगड़ते हैं.

Sanjauli College golden Jubilee celebrations
प्रस्तुति देते विक्की चौहान

विक्की चौहान ने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राएं नशे की लत में पड़ जाते हैं और अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं. विक्की चौहान ने कहा कि उन्होंने गुड़िया कांड के बाद कसम खाई थी कि वह नशे पर कभी गाना नहीं बनाएंगे. कार्यक्रम में विक्की चौहान ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी.

Sanjauli College golden Jubilee celebrations
जमकर थिरेक छात्र-छात्राएं

शिमलाः राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली अपना स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा है. स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को पहाड़ी गायक विक्की चौहान ने अपनी गायकी से सभी छात्र-छात्राओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. कार्यक्रम के शुरू होते ही विक्की चौहान ने युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि युवा इसी उम्र में बनते और बिगड़ते हैं.

Sanjauli College golden Jubilee celebrations
प्रस्तुति देते विक्की चौहान

विक्की चौहान ने कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राएं नशे की लत में पड़ जाते हैं और अपना जीवन बर्बाद कर लेते हैं. विक्की चौहान ने कहा कि उन्होंने गुड़िया कांड के बाद कसम खाई थी कि वह नशे पर कभी गाना नहीं बनाएंगे. कार्यक्रम में विक्की चौहान ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी.

Sanjauli College golden Jubilee celebrations
जमकर थिरेक छात्र-छात्राएं
Intro:पहाड़ी नाटी किंग विकी चौहान ने झुमाये छात्र नशे से दूर रहने का दिया सन्देश। शिमला। राजकीय उत्कृष्ठ महाविद्यालय सँजोली अपना स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा है। स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को पहाड़ी नाटी किंग विकी चौहान ने अपनी गायकी से सभी छात्र छात्राओं को नाचने झूमने के लिए मजबूर कर दिया और सभागार में बैठे छात्र धुनों पर नाचने लगे


Body:कार्यक्रम के शुरूहोते ही नाटी किंग विकी चौहान ने युवायो को नशे से दूर रहने का संदेश दिया । उन्होंने कहा कि युवा इसी उम्र में बनते ओर बिगड़ते है ।उनका कहना था कि युवा नशे से दूर रहे और सुंदर भविष्य का निर्माण करे। उन्होने कहा कि कॉलेज में छात्र छात्राएं नशे की लत में पड़ जाते है और अपना जीवन बर्बाद कर लेते है। उन्होंने कहा कि युवा जब भी नशा करने बैठे वो उस समय अपने माता पिता का ध्यान करे नशे से बचे रहेंगे।


Conclusion:विकी ने कहा कि उन्होंने गुड़िया कांड के बाद कसम खाई थी कि वह नशे पर कभी गाना नही बनाएंगे। कार्यक्रम ने विकी ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी जिसमे सभी छात्र सभागार में ही झूमने लगे। उनके गानों में चम्म चमनादे हो, झुमके ,झुमके रहे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.