शिमला: हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले लोकप्रिय गायक करनैल राणा (Karnail Rana) को प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ (cultural cell) का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया. वहीं, कसुम्पटी विधानसभा (Kasumpti Assembly) क्षेत्र से संबंध रखने वाले पूर्व मंत्री रूप दास कश्यप (Roop Das Kashyap) को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है. इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP State President Suresh Kashyap) ने नियुक्ति पत्र जारी कर दिए.
चुनावों के मद्देनजर विस्तार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने संगठन के विस्तार के लिए नियुक्तियां की. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ज्वालामुखी मंडल से संबंध रखने वाले करनैल राणा को संस्कृति प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाया गया. यह प्रकोष्ठ प्रदेश की संस्कृति को लेकर अनेक गतिविधियों को लेकर काफी समय से सक्रिय है. करनैल राणा ने बुधवार को भाजपा कार्यसमिति के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. उनके साथ वन मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) एवं पूर्व मंत्री रविंद्र रवि उपस्थित रहे थे.
16 प्रकोष्ठों का गठन
इसके अलावा कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले पूर्व मंत्री रूप दास कश्यप को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया. अब तक भारतीय जनता पार्टी 16 प्रकोष्ठों का गठन किया जा चुका है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया नियुक्तियों से भाजपा को प्रदेश में बल मिलेगा.
ये भी पढ़ें: वीडियो: हिमाचल की 'थप्पड़बाज पुलिस', शिमला में पर्यटक के साथ की मारपीट