रामपुर: रामपुर-बुशहर की समस्याओं को लेकर श्रीखंड लंगर सेवा समिति का प्रतिनिधि मंडल जिला शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी से मिला. श्रीखण्ड लंगर सेवा समिति के सदस्यों ने शहर की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा.
पैदल मार्ग बनाने की मांग
श्रीखंड लंगर सेवा समिति के सदस्य ध्रुव शर्मा ने कहा कि आए दिन रामपुर शहर में आवाजाही बढ़ रही है. कई बार शहर के मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना भी हो चुकी है. इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पैदल मार्ग का निर्माण किया जाए, ताकि लोगों को सुविधा मिल सके.
ये भी पढ़ें- कांगड़ा में 12वीं के छात्र ने सीएम को सौंपा 1 लाख 71 हजार रुपये का चेक
खाली पड़े पदों के भरने की मांग
ध्रुव शर्मा ने कहा कि नगर परिषद रामपुर क्षेत्र को बढ़ाया गया है. नए वार्ड भी नगर परिषद रामपुर में बनाए गए हैं, लेकिन नगर परिषद रामपुर कार्यालय में क्लर्क के तीन पद खाली हैं. श्रीखण्ड लंगर सेवा समिति ने उपायुक्त आदित्य नेगी से नगर परिषद रामपुर में खाली पड़े पदों को जल्द भरने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: 4.75 करोड़ से बनेगा देश की दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद को नया ऑफिस, ये होंगी सुविधाएं