रामपुर: उपमंडल रामपुर में प्रशासन ने अनलॉक-2 के दौरान प्रशासन ने दुकानों को सुबह 9 बजे से 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन अनलॉक-3 के लागू होने पर अब दुकानदार सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक अपनी दुकानें खोल सकते हैं.
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने बताया कि प्रशासन ने रामपुर के व्यापारियों के दुकान खोलने के समय में बढ़ोतरी की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार से सभी दुकानदार अपनी दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खोल सकते हैं. इससे पहले बाजार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खोला जाता था.
अनलॉक-3 के लागू होते ही प्रशासन ने दुकानें खोलने के समय में 1 घंटे की बढ़ोतरी की है. दुकानदारों ने समय में बढ़ोतरी होने से राहत महसूस की है. इससे दुकानदारों, होटलों, ढाबा मालिकों को फायदा होगा.
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने व्यापारियों से अपील है कि दुकान खोलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और फेस मास्क दुकानों में पहने रखें. उन्होंने कहा कि दुकानों पर मास्क पहनना जरूरी है और अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम ने बताया कि दूध, सब्जी, चाय वाले अपनी दुकानों को सुबह 6 बजे से खोल सकते हैं. बता दें कि सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक दुकान खोलने से रामपुर के व्यापारियों को काफी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: अब लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे परिवहन कार्यालय के चक्कर, शुरू हुई ऑनलाइन सेवा