ETV Bharat / state

KV जाखू में लॉन्च हुई शाइनिंग स्टार्स ऐप, बच्चों को ऐप डेस्क के जरिए मिलेगी होमवर्क की जानकारी

author img

By

Published : May 13, 2019, 10:34 PM IST

राजधानी के केंद्रीय विद्यालय जाखू ने बच्चों के लिए एक नई ऐप तैयार की है. अब शाइनिंग स्टार्स ऐप डेस्क के जरिए ही स्कूल में बच्चों को होमवर्क की जानकारी दी जाएगी.

केंद्रीय विद्यालय जाखू शिमला

शिमला: राजधानी के केंद्रीय विद्यालय जाखू ने बच्चों के लिए एक नई ऐप तैयार की है. अभिभावकों के आग्रह पर स्कूल शिक्षकों ने इस ऐप को तैयार किया है. अब शाइनिंग स्टार्स ऐप डेस्क के जरिए ही स्कूल में बच्चों को होमवर्क की जानकारी दी जाएगी. ये ऐप बिना किसी खर्च के तैयार किया गया है.

shining stars app launched in kv school jakhu
केंद्रीय विद्यालय जाखू शिमला

जानकारी के अनुसार, इस ऐप को स्कूल के कंप्यूटर विभाग के शिक्षकों ने ही तैयार किया है. इस ऐप के माध्यम से शिक्षकों का सीधे बच्चों के अभिभावकों से भी संपर्क रहेगा और उन्हें बच्चों की गतिविधियों की जानकारी मिल पाएगी. इस ऐप को इस तरह के फीचर्स के साथ तैयार किया गया है कि इसमें होमवर्क के साथ अभिभावक बच्चों का पूरा डाटा और स्कूल की अन्य गतिविधियां भी देख सकेंगे.

जानकारी देते केवी स्कूल जाखू के प्राचार्य मोहित गुप्ता

स्कूल के प्राचार्य मोहित गुप्ता ने बताया कि ये ऐप अविभावकों के लिए मददगार साबित होगी. इस ऐप से अभिभाकों को अपने बच्चे की गतिविधियों के बारे में अपडेट मिलेगा. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर साइंस विभाग के शिक्षक ने इस ऐप को दो महीने में बना कर तैयार किया है. उन्होंने बताया कि स्कूल में इससे पहले भी छात्रों के इस्तेमाल की लिए कई सारी ऐप तैयार की गई हैं, जिसमें पाइथन लैंग्वेज, पाइथन क्विज, प्राइमरी कंप्यूटर सिकल्स और इंडियन वॉक वॉक शामिल हैं.

शिमला: राजधानी के केंद्रीय विद्यालय जाखू ने बच्चों के लिए एक नई ऐप तैयार की है. अभिभावकों के आग्रह पर स्कूल शिक्षकों ने इस ऐप को तैयार किया है. अब शाइनिंग स्टार्स ऐप डेस्क के जरिए ही स्कूल में बच्चों को होमवर्क की जानकारी दी जाएगी. ये ऐप बिना किसी खर्च के तैयार किया गया है.

shining stars app launched in kv school jakhu
केंद्रीय विद्यालय जाखू शिमला

जानकारी के अनुसार, इस ऐप को स्कूल के कंप्यूटर विभाग के शिक्षकों ने ही तैयार किया है. इस ऐप के माध्यम से शिक्षकों का सीधे बच्चों के अभिभावकों से भी संपर्क रहेगा और उन्हें बच्चों की गतिविधियों की जानकारी मिल पाएगी. इस ऐप को इस तरह के फीचर्स के साथ तैयार किया गया है कि इसमें होमवर्क के साथ अभिभावक बच्चों का पूरा डाटा और स्कूल की अन्य गतिविधियां भी देख सकेंगे.

जानकारी देते केवी स्कूल जाखू के प्राचार्य मोहित गुप्ता

स्कूल के प्राचार्य मोहित गुप्ता ने बताया कि ये ऐप अविभावकों के लिए मददगार साबित होगी. इस ऐप से अभिभाकों को अपने बच्चे की गतिविधियों के बारे में अपडेट मिलेगा. उन्होंने बताया कि कंप्यूटर साइंस विभाग के शिक्षक ने इस ऐप को दो महीने में बना कर तैयार किया है. उन्होंने बताया कि स्कूल में इससे पहले भी छात्रों के इस्तेमाल की लिए कई सारी ऐप तैयार की गई हैं, जिसमें पाइथन लैंग्वेज, पाइथन क्विज, प्राइमरी कंप्यूटर सिकल्स और इंडियन वॉक वॉक शामिल हैं.

Intro:निजी स्कूलों की तर्ज पर ही सरकारी स्कूल भी तकनीकी के इस युग में तकनीक को शिक्षा के साथ जोड़ कर इसका लाभ स्कूली बच्चों को दे रहे है। इसी तकनीकी का इस्तेमाल कर राजधानी के केंद्रीय विद्यालय जाखू ने बच्चों के लिए एक नई ऐप तैयार की है।शाइनिंग स्टार्स ऐप डेस्क के जरिए ही अब इस स्कूल के बच्चों को उनके होमवर्क की जानकारी दी जाएगी। अभिभावकों के आग्रह पर स्कूल शिक्षकों ने इस ऐप को तैयार किया है।


Body:इस ऐप की खास बात यह है कि ऐसे बिना किसी खर्च के तैयार किया गया है। स्कूल के कंप्यूटर विभाग के शिक्षकों ने ही इसे तैयार किया है। इस ऐप के माध्यम से शिक्षकों का सीधे बच्चों के अभिभावकों से भी संपर्क रहेगा और उन्हें बच्चों की गतिविधियों की जानकारी मिल पाएगी। इस ऐप को इस तरह के फीचर्स के साथ तैयार किया गया है कि इसमें होमवर्क के साथ अभिभावक बच्चों का पूरा डाटा ओर स्कूल की अन्य गतिविधियां भी देख सकेंगे।


Conclusion:स्कूल के प्रचार्या मोहित गुप्ता ने ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह ऐप अविभावकों के लिए मददगार साबित होगी। उन्हें अपने बच्चे की गतिविधियों के बारे में अपडेट रखने के साथ ही अभिभावकों का भी बच्चों पर पूरा चैक रहेगा। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर साइंस विभाग के शिक्षक हिमानी आनंद,गीतिका शर्मा,अमरदीप सिंह ने इस ऐप को दो माह में बना कर तैयार किया है। स्कूल में इस से पहले भी छात्रों के इस्तेमाल की कई सारी ऐप तैयार की हैं जिसमें पाईथन लैंग्वेज,पाईथन क्विज, प्राइमरी कंप्यूटर सिकल्स,इंडियन वॉक वॉक लांच की गई है जिसका लाभ छात्र पहले से ही उठा रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.